रीछ के हमले से किसान घायल
By Sunil Kore
in City, News-Politics on Monday, August 11, 2014
लालबर्रा : क्षेत्र अंतर्गत खैरगोंदी के जंगल में गये एक किसान पर रीछ ने हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल किसान 45 वर्षीय हरिप्रसाद ब्रिजलाल बिसेन को देखते ही खैरगोंदी के दो लोगों ने उसे मोटर सायकिल में बिठालकर लालबर्रा चिकित्सालय लाया, जहां उसके प्राथमिकी उपचार के बाद हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी लगते ही दक्षिण सामान्य वनमण्डल डिफ्टी रेंजर आर.के. नगपुरे, वनरक्षक राजेन्द्र बिसेन और सुरक्षाकर्मी मजहर अली घायल किसान से मिलने पहुंचे और जानकारी लेकर उसे एक हजार रूपये की त्वरित सहायता राशि उपलब्ध कराई है. घटना 11 दिसंबर की सुबह की है जब किसान हरिप्रसाद बिसेन का खैरगोंदी में खेत है जहां वे कृषि कार्य के लिए सुबह घर से निकला था. जिसके बाद वह पिहरी के लिए खैरगोंदी के जंगल पहुंच गया, जहां वह पिहरी की तलाश कर ही रहा था कि इस दौरान रीछ ने उस पर हमला कर दिया. रीछ के साथ संघर्ष में गंभीर रूप से घायल हरिप्रसाद किसी तरह गांव तक पहुंचा, जहां दो लोगों ने उसकी मदद करते हुए उसे लालबर्रा चिकित्सालय पहुंचाया. चिकित्सकों के अनुसार रीछ के हमले से घायल हरिप्रसाद की हालत गंभीर है.