नगर को हरा-भरा बनाने वृक्षारोपण
By Anonymous
in City, Cultural Activities-Events on Sunday, August 17, 2014
बैहर : बिगड़ते पर्यावरण और प्रकृति के दोहन के कारण पैदा हो रहे प्रदूषण के कारण आ रही विपदाओं को रोकने में सहयोग और नगर को हरा-भरा बनाने नगर के थाने और शहर के प्रमुख मार्गो पर दिलीप बिल्डकॉन के बैनर तले वृक्षारोपण किया गया. वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल अनुविभागीय अधिकारी व्ही.एस. परस्ते, एसडीओपी पुलिस लोकेश कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी अजय नायर, लोक निर्माण विभाग एसडीओ श्री इनवाती, जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनाली कुशराम, भाजपा नेता सुनील बधावन, सूरज ब्रम्हें सहित अन्य लोगों ने विभिन्न प्रजातियों के वृक्षो का रोपण किया गया.