अच्छी सलाह : कोशिश ही सफलता की कुंजी है

अक्सर हम सब सुनते रहते है की कोई Student ने किसी Exam में TOP किया है तो कोई Student जो की बहुत ही गरीब घर से रहा है वो भी बड़े से बड़े Exam में First आया है तो हम सोचने पर मजबूर हो जाते है की आखिर जब हर कोई अपने Field में इतने Achhe Performance दिखाते है फिर भी हमे अपना मनचाहा Success क्यू नही मिलता है

खुद को कैसे बेहतर बनाये  

ऐसा अक्सर हर किसी के साथ कभी न कभी जरुर होता है की उसके जानने वाला कोई Relative, Friends, या साथ कोई ऐसा भी होता है जो तो हमारे साथ Study, Business या अन्य किसी Field में तो होता है लेकिन उसे Success जल्दी मिल जाती है और ऐसे लोग हमारे साथ के होते हुए भी बहुत आगे निकल जाते है और हमें लगता है की हमारी Life में सिर्फ Struggle करना ही लिखा है

तो क्या आपने कभी सोचा है की ऐसा क्यू होता है या ऐसा हमारे साथ ही क्यू होता है तो ये बहुत ही अपनी Life में ध्यान देने वाली बात है क्यू की आज के Date में हर कोई अपनी Life में Success, तरक्की तो चाहता है लेकिन Success पाने की उम्मीद में हमसे जाने अनजाने में बहुत सारी छोटी छोटी गलतिया भी हो जाती है जो हम Time पर उसे पहचान नही पाते है और उस Time हम अपनी गलतियों को सुधार नही पाते है जो आगे चलकर सिर्फ हमे पछतावा ही मिलता है

ऐसा नही है जो Success Person होते है वे गलतिया नही करते है गलतिया तो वही करते है जो कुछ नया करना चाहते है लेकिन जो कोई अपनी Life में कुछ नया करने की कोशिश ही न करे भला उससे क्या गलती होगी

लेकिन Success Person की सबसे Plus Point होता है की वे अपने गलतियों से ही सीखते है और फिर उसे सुधार कर अपने Life में आगे बढ़ते जाते है जिस प्रकार उन्हें एक दिन Success मिलना तय है

तो आईये कुछ ऐसे ही Achhe Tips और Achhe Advice आप सबके बीच Share करते है जिससे हम कुछ न कुछ जरुर सीख सकते है

कभी खुद को हारा हुआ न मानना –

जैसा की हम सब जानते है की यदि कोई भी व्यक्ति यदि Life में Success को पाता है तो वह सिर्फ एक दिन या अचानक की गयी मेहनत का परिणाम नही होता है Success तो किसी भी व्यक्ति की दिन रात एक लम्बे Time की गयी मेहनत और सही दिशा में किया कार्यो का परिणाम होता है जो की बहुत ही कम लोग ऐसा कर पाते है क्यू की सब यही सोचते है की अगर कोई shortcut मिल जाए तो हम भी Success हो जाए लेकिन ऐसा होना कदापि Possible नही है

और सबसे बड़ी बात यह है की जो व्यक्ति अपने Life में Workhard यानी कठिन मेहनत करना जानता है और चाहे कितना भी बड़ा या अधिक उसके पास Workload हो जाए लेकिन Success Person जो होते है वे इन कामो को करने से घबराते नही है बल्कि उसी Time से बिना Time गवाए उस Work को Finish करने के लिए अपना Planning शुरू कर देते है ऐसे व्यक्ति अपनी Life में कभी भी Fail नही होते है

अपना Aim निर्धारित करना –

बने बनाये रास्ते पर तो चलना हर कोई Like करता है जबकि जो Success व्यक्ति अपना रास्ता खुद से बनाते है यानि कहने का मतलब यही है की जब हमारी Life शुरू होती है तो हम सबसे पहले Study, फिर Job या Business फिर अपने Family में Busy हो जाना Life यही तक सीमित जाती है लेकिन जो लोग अपनी Life में कुछ अलग या नया करना चाहते है वे सबसे पहले अपने Life का Aim निर्धारित करते है फिर उसे पूरा करने के लिए अपनी Life को भी उसी के अनुसार ढाल लेते है यानी जब कोई बच्चे को Computer में ज्यादा Interest होता है तो वह अपना सबसे पहले Time Study में तो देता ही है लेकिन अपने Study के कामो को जल्दी से खत्म करके वह Computer में लग जाता है यानी उसे जब Computer चलाना Achha लगता है तो वह खाली Time इधर उधर Waist न करके अपना सारा ध्यान Computer को सिखने और उससे जुडी सारी जानकारिया हासिल करने में ही लगा देता है

कहने का मतलब यही है जिस काम में हमे करने में Achha लगता है या जिस भी Field में हमे अपना Career बनाना है तो उसके पाने के लिए खुद के अन्दर एक जूनून जगाना पड़ता है

कोशिश करना –

जैसा की कहा भी गया है कोशिश करने वालो की हार नही होती है उसे अपने Life में Success एक न एक दिन जरुर मिलती है अक्सर जब लोग पहली बार में यदि अपने किसी भी Field में Fail हो जाते है सबसे पहले उनका यही Reaction होता है की ये हमसे नही होगा लेकिन दोस्तों जो व्यक्ति Real में Success पाना चाहते है वे कोशिश करना कभी नही छोड़ते है क्यू की उन्हें लगता है अगर हम मेहनत कर सकते है तो Success तो पहली बार में नही तो अगली बार तो जरुर मिलेगी, ऐसे हौसला वे अपने अंदर बनाए रखते है जो की Success पाने के बहुत ही अहम होता है

खुद पर विश्वास –

विश्वास एक ऐसी चीज है जो की हमे यदि अपने आप पर न हो तो हम अपने Life में अपने आप से कुछ भी नही कर सकते है हमारी जिन्दगी दुसरो के भरोसे अधीन हो जायेगी यानी यदि हम सबको अपने आप पर विश्वास हो तो चाहे हमारा लक्ष्य कितना भी बड़ा क्यू न हो हम सबसे पहले अपने आप से यही Question करे है क्या ये हम कर पायेगे या क्या ये हमसे हो पायेगा तो हमारा विश्वास ही ऐसा होता है जो Answer अपने आप से मिलता है की यदि Success Person ऐसा कर सकते है तो हम क्यू नही कर सकते है यानी खुद को Motivate करने में अपने आप पर विश्वास होना बहुत ही अहम है

और जिन लोगो को अपने आप पर विश्वास होता है वे किसी भी बड़े से बड़े Work करने में हिचकिचाते नही है वे तो बस अपने धुन में अपने Success की तरफ बढ़ते चले जाते है

दुसरो से तुलना –

जब भी हम अपनी Life में Fail होते है हम अपनी तुलना दुसरो से करने लगते है की जो व्यक्ति Success हुआ है उतना मेहनत तो हम भी किये थे लेकिन हम क्यू Fail हो गये तो दोस्तों ऐसा इसलिए होता है की दोस्तों जब तक हमे Success का Result नही मिलता है तो हमे लगता है की हम तो बहुत ही Achhi मेहनत कर रहे है सबकुछ Achha है और हमे लगता है की हम एकदम सही जा रहे है लेकिन इसी बीच हम ये भूल जाते है की हम अपनी तुलना दुसरो से करने लगते है जो की एकदम गलत है हमे तो अपनी तुलना अपने आप से करनी चाहिए की हमे बस इतना ही आता है या हमने बस इतना ही किया है तो हम Kaise Success होंगे तो निश्चित ही हम और अच्छे से अपने Success को पाने के लिए तैयारी करेगे जो की हमारी Success के बहुत ही Achha कदम है

गंभीरता का होना –

अक्सर लोग कहते है की हम बारह से अठारह घंटे पढ़ते है या इतना अधिक Time तक Work करते है फिर भी हम अपनी Aim में Success नही हो रहे है तो दोस्तों ऐसा इसलिए होता है की जब कोई Student इतने अधिक घंटे पढ़ रहा है तो ये Achhi Baat है लेकिन क्या वह जितने अधिक घंटे पढ़ा क्या उसने उस study को Seriousness के साथ पढ़ा यानी हम जो कुछ भी अपनी life में कर रहे है उसे पूरी गंभीरता के साथ की जाय तो उतना अधिक किया गया हमारा मेहनत जरुर सफल होता हैयदि ऐसा हम नही कर रहे है तो अगर अठारह क्या पूरे चौबीस घंटे भी बिना गंभीरता के साथ Work Kare तो हमे कोई एक निश्चित Result मिलता है हमारा सारा मेहनत करना बेकार है

धैर्य का होना –

जब भी हम कोई कार्य करते है तो हमे उस कार्य से अनेको उम्मीदे लग जाती है और हमे लगता है की हम अपने किये गये Work में Success होंगे और हमे लगने लगता है की हम पहली बार में ही Success की वो मंजिल हासिल कर लेंगे और जब ऐसा जब हम नही कर पाते है तो हम अपना धैर्य खोने लगते है और हमे लगने लगता है की हम ऐसा नही कर पायेगे और हम अपना धैर्य खोने लगते है और ऐसा होना स्वाभाविक भी है क्यू की एक लम्बे Time की मेहनत जब अचानक से Fail हो जाए तो कोई भी विचलित हो सकता है

और जिसकी सारी दिन रात की अपने Work में लगा हो और उसे Result में यदि Fail मिले तो तो तब वही से हमारी धैर्य की परीक्षा शुरू हो जाती है जो दृढ निश्चय वाले होते है वे तो किसी भी परिस्थिति में अपना नियंत्रण नही खोते है और fail होने पर खुद को अपने आप से दिलासा दिलाते है और मन ही मन निश्चय करते है की वे अगली बार के लिए और अधिक मेहनत करेगे और जो उनसे इस बार गलतिया हुई है उसे दूर कर अगले बार और Achhe तरीके से खुद को तैयार करेगे, ऐसा जो लोग सोचते है और वे ऐसा करते है उनके life में चाहे कितनी भी अडचने क्यू न आ जाये एक न एक दिन वे Success के कदमो को जरुर चुमते है

तो क्या हुआ हम बड़े बड़े Work नही कर पा रहे है लेकिन यदि अपनी Life में एक निश्चित Aim बनाकर चले तो निश्चित ही हमारा Aim और हम अपने Life में जरुर Success होंगे

Web Title : GOOD ADVICE: TRYING HARD IS THE ONLY KEY TO SUCCESS