बच्‍चों के टिफिन के लिए झटपट गार्लिक चीज टोस्ट बनाएं

यूं तो टोस्ट और सैंडविच को कई वैराइटी और फ्लेवर्स के साथ बनाया जाता है, लेकिन आज हम आपको गार्लिक चीज टोस्ट की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे आप घर में ही आसानी से बच्‍चों के टिफिन के लिए बना सकती हैं. जी हां हर किसी के मुंह में पानी लाने वाली गार्लिक चीज टोस्ट क्रिस्पी लेकिन टेस्‍टी स्नैक रेसिपी है जिसे आप अपने घर में आसानी से बना सकती हैं.   चीज और लहसुन को ब्रेड स्लाइस में फ्राई करके तैयार की गई, यह स्नैक रेसिपी हर उम्र के लोगों को पसंद आएगी.   अगर आप वेट कंट्रोल में रखना चाहती हैं तो चीज को फ्राई करने की भी जरूरत नहीं, क्‍योंकि आप इसे बेक भी कर सकती हैं.   तो आप किसका इंतज़ार कर रही हैं? आज ही इस रेसिपी को अपने बच्‍चों के टिफिन के लिए बनाएं- 

सामग्री

ब्रेड के स्लाइस- 6

बटर- 3 चम्मच

कद्दूकस किया हुआ चेडर चीज़- 1 कप

लहसुन का पाउडर- 2 चम्मच

विधि

Step 1

सबसे पहले एक बाउल लेकर, उसमें चीज और लहसुन के पाउडर को एक साथ अच्‍छे से मिक्‍स कर लें.  

Step 2

अब एक ब्रेड स्लाइस लें और उसकी एक साइड पर बटर लगा लें.  

Step 3

फिर ब्रेड के 3 स्लाइस लेकर और उनकी एक-एक साइड पर बटर लगाकर एक-दूसरे के ऊपर ट्रे में रख दें.  

Step 4

अब इस पर चीज़ और गार्लिक का पेस्‍ट डालें और ऊपर से बटर लगे ब्रेड स्लाइस रख दें.  

Step 5

इन टोस्ट या सैंडविच को अब मीडियम आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि चीज़ मेल्‍ट न जाए और ब्रेड गोल्डन ब्राउन न हो जाए.  

Step 6

आपका गार्लिक चीज़ टोस्‍ट तैयार है.   इसे गर्मागर्म टोस्ट चटनी या सॉस के साथ सर्व करें.  

Web Title : MAKE INSTANT GARLIC CHEESE TOAST FOR CHILDRENS TIFFIN

Post Tags: