Oppo ने लॉन्च किए दो सस्ते फोन, 256 GB मेमोरी के साथ ये हैं फीचर्स

नई दिल्ली : चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने इंडिया में अपनी किफायती ए-सीरीज में नए स्मार्टफोन्स ओप्पो ए9 2020 (Oppo A9 2020) और ओप्पो ए5 2020 (Oppo A5 2020) लॉन्च किए हैं, इनकी कीमत क्रमश: 16,990 रुपये और 12,490 रुपये से शुरू होती है.

ओप्पो ए9 2020 में तीन कार्ड का स्लॉट है, जो 256 GB मेमोरी को सपोर्ट करता है और यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें 4 GB रैम के साथ 128 GB की स्टोरेज कैपेसिटी है, 8 GB रैम के साथ भी 128 GB की इंटरनल स्टोरेज है. इसके 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है, जो मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल रंगों में उपलब्ध होगी.

ओप्पो ए5 2020 डैजलिंग व्हाइट और मिरर बैंक रंगों में उपलब्ध होगी, जिसकी कीमत 4 GB रैम और 64 GB रोम वेरिएंट के लिए 13,990 रुपये होगी. ओप्पो ए9 2020 की बिक्री अमेजन पर 16 सितंबर से और ऑफलाइन स्टोर्स पर 19 सितंबर से शुरू होगी, जबकि ओप्पो ए5 अमेजन और ऑफलाइन स्टोर्स पर 21 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

ओप्पो इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट सुमित वालिया ने कहा, ´ए-सीरीज की विरासत को जारी रखते हुए ओप्पो ए9 2020 और ओप्पो ए5 2020 को युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. ´ उन्होंने कहा, ´ओप्पो ए सीरीज से किसी भी वक्त और कहीं भी गुणवत्तापूर्ण वीडियो और तस्वीरें खींचना सुनिश्चित करता है. ´ दोनों ही स्मार्टफोन्स में 5,000 एमएएच की बैटरी क्षमता है.

Web Title : OPPO LAUNCHES TWO CHEAP PHONES WITH 256 GB OF MEMORY

Post Tags: