चुनाव जीतने के बाद गौतम गंभीर ने साधा पाकिस्‍तान पर निशाना, कहा- पाक के साथ खेल पर लगे बैन

लोकसभा चुनाव 2019 में पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर जीते पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्‍तान पर निशाना साधा. गौतम गंभीर ने कहा कि देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ कोई नहीं खेल सकता. अगर पाकिस्‍तान पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत हो तो पाकिस्‍तान पर हर क्षेत्र में प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. भारतीय सुरक्षाबलों का जीवन पाकिस्‍तान के साथ खेलने से कहीं अधिक महत्‍वपूर्ण है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने राजनीति की पिच पर अपने पहले प्रयास में सफलता हासिल करके पूर्वी दिल्ली से जीत दर्ज की है. भारत की 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे गंभीर ने भाजपा के टिकट पर कांग्रेसी दिग्गज अरविंदर सिंह लवली और आप की आतिशी मारलेना को हराया है.

Web Title : GAUTAM GAMBHIR SAYS PAKISTAN SHOULD BE BANNED LIFE OF SECURITY FORCES MORE IMPORTANT

Post Tags: