: हार्दिक पांड्या हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच से बाहर, बीसीसीआई ने किया कन्फर्म

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शुक्रवार को यह साफ कर दिया है कि हरफनमौला हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी मैच में चोट के चलते नहीं खेलेंगे. वह 20 अक्टूबर यानी आज टीम इंडिया के साथ धर्मशाला के लिए उड़ान नहीं भरेंगे. हार्दिक पांड्या अब सीधा लखनऊ में भारतीय दल से जुड़ेंगे जहां उनका सामना गत चैंपियन इंग्लैंड से होना है. बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ अपने स्पेल का पहला ओवर डाल रहे हार्दिक पांड्या तीसरी गेंद पर चौका रोकने के प्रयास में वह चोटिल हो गए थे. मैदान पर फीजियो ने टेपिंग की और गर्म पट्टी बांधी, लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ. वे गेंदबाजी करने की कोशिश में दिखे, लेकिन दर्द बहुत ज्यादा था. ऐसे में विराट कोहली ने उनका ओवर पूरा किया. हार्दिक को बाद में स्कैन के लिए भी ले जाया गया.

200 kmph की नहीं, बल्कि इतनी स्पीड से गाड़ी चला रहे थे रोहित शर्मा; कटे इतने हजार के दो चालान

बीसीसीआई ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर कहा ´टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के दौरान अपनी ही गेंदबाजी पर फील्डिंग करते समय बाएं टखने में चोट लग गई थी. ऑलराउंडर को स्कैन के लिए ले जाया गया और उन्हें आराम की सलाह दी गई है. वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की लगातार निगरानी में रहेंगे. ´

अगर आज जीता पाकिस्तान तो इस टीम का वर्ल्ड कप 2023 से हो जाएगा टाटा गुड-बाय- आकाश चोपड़ा

प्रेस रिलीज में आगे जानकारी दी गई है ´वह 20 अक्टूबर को टीम के साथ धर्मशाला के लिए उड़ान नहीं भरेंगे और अब सीधे लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे जहां भारत इंग्लैंड से खेलेगा. ´

न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या का चोटिल होकर बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. हार्दिक पांड्या टीम में अभी तक तीसरे तेज गेंदबाज और एक फिनिशर की भूमिका अदा कर रहे थे. उनके चोटिल होने के बाद भारत के पास हार्दिक का कोई लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट भी नहीं है. ऐसे में धर्मशाला में या तो टीम इंडिया को बल्लेबाजी या फिर गेंदबाजी में समझौता करना पड़ेगा.

हार्दिक पांड्या को प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी, आर अश्विन और सूर्यकुमार यादव के रूप में तीन खिलाड़ी रिप्लेस कर सकते हैं. शमी के आने से बॉलिंग अटैक मजबूत होगा, मगर बल्लेबाजी में गहराई कम हो जाएगी. वहीं स्पिनर के लिए धर्मशाला की पिच अनुकूल नहीं है. ऐसे में भारत को संतुलन बनाने के लिए दो बदलाव करने होंगे. हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव तो शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को मौका देना होगा. इस स्थिति में टीम इंडिया पांड्या की कमी को पूरा कर सकती है.


Web Title : HARDIK PANDYA RULED OUT OF WORLD CUP MATCH AGAINST NEW ZEALAND, BCCI CONFIRMS

Post Tags: