एशियन ब्लाइंड फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान


कोच्चि : IBSA ब्लाइंड फुटबॉल एशियन चैम्पियनशिप के लिए भारतीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है. यह टूर्नामेंट थाईलैंड के पटाया में 28 सितंबर से 6 अक्टूबर तक खेला जाएगा. कोच्चि में एक महीने के प्रशिक्षण शिविर के बाद एशियन चैम्पियनशिप के लिए सर्वश्रेष्ठ 8 बी 1 खिलाड़ी और 2 गोलकीपर चुने गए.

टीम में पंकज राणा, शिवम नेगी, सुवेंद्र सिंह (उत्तराखंड), प्रकाश चौधरी (दिल्ली), एंटनी सैमुअल (कोलकाता), क्लिंगसन माराक, गैब्रियल नॉनग्रुम (मेघालय), गोलकीपर- सुजीत पीएस और अनुग्रह टीएस (केरल) शामिल हैं. टीम के कोच सुनील जे मैथ्यू होंगे.

इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन (IBFF) की सलाहकार डॉ. जानी विश्वनाथ ने बताया कि भारतीय टीम 28 सितंबर को थाईलैंड रवाना होगी. टूर्नामेंट में टीम अपना पहला मैच थाईलैंड के खिलाफ 30 सितंबर को खेलेगी. भारतीय टीम 2 अक्टूबर को चीन और 3 अक्टूबर को कोरिया के विरुद्ध उतरेगी. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल 5-6 अक्टूबर को खेले जाएंगे

Web Title : INDIAN TEAM ANNOUNCED FOR ASIAN BLIND FOOTBALL CHAMPIONSHIP

Post Tags: