कोहली ने खेली धमाकेदार पारी, सचिन से लेकर ये दिग्गज भी हो गए मुरीद

पुणे : दक्षिण अफ्रीका के साथ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोहरा शतक जड़ रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी. कोहली ने इस मैच में नाबाद 254 रन बनाए. भारत ने इस मैच में अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 601 रनों पर घोषित कर दी. कोहली का टेस्ट में यह सातवां दोहरा शतक है और वह भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

कोहली की इस पारी के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ´विराट कोहली को दोहरे शतक पर बधाई. टीम आपने शानदार खेल खेला. इसे जारी रखिए. ´ कोहली से पहले भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सचिन और वीरेंद्र सहवाग के नाम था.

संजय मांजरेकर ने कोहली की तारीफ में लिखा, ´आज के समय के सफल टी-20 बल्लेबाज जो विराट हैं, उन्होंने पूरे सत्र में बेहतरीन गेंदबाजी के सामने अलग विविधता का परिचय दिया जो महानता का एक अहम भाग है. ´

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी कोहली की तारीफ की और उन्हें रन मशीन बताया. हरभजन ने लिखा, ´रन मशीन विराट कोहली को 26वें टेस्ट शतक के लिए बधाई. ´

पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने ट्वीट किया, ´भारत, दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को सिर्फ पीट नहीं रहा है बल्कि पिच की आवश्यकता के अनुसार खेल रहा है. विराट कोहली ने बेहतरीन शतक को अंजाम दिया. काफी जानी-पहचानी कहानी. दक्षिण अफ्रीका के परिश्रम की शुरुआत दूसरे दिन के अंत से होगी. ´


Web Title : KOHLI HAS PLAYED A BANGING INNINGS, FROM SACHIN TO THE LEGENDARY MURID.

Post Tags: