PCB चीफ ने भी माना- पाकिस्तान में नहीं होगा एशिया कप टूर्नामेंट

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख एहसान मनी ने शनिवार को कहा कि एशिया कप टी20 टूर्नामेंट इस साल के आखिर में तटस्थ स्थल पर आयोजित किया जाएगा. इस तरह से मनी ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान का समर्थन किया, जिन्होंने कहा था कि यह टूर्नामेंट दुबई में खेला जाएगा.

एहसान मनी ने हालांकि कुछ दिन पहले गांगुली के इस बयान पर असहमति जताई थी कि भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में नहीं खेल सकता है और इसलिए एशिया कप यूएई में खेला जाएगा. मनी ने शनिवार को हालांकि अपने पिछली टिप्प्णी से ठीक उलट बयान दिया.

उन्होंने इस्लामाबाद में पत्रकारों से कहा, ‘हमें एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के एसोसिएट सदस्यों के हितों को ध्यान में रखना होगा. हम पाकिस्तान में टूर्नामेंट के मेजबानी करने को लेकर अड़े नहीं रह सकते हैं, क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान आने को तैयार नहीं है. विकल्प यही है कि इसे तटस्थ स्थल पर आयोजित किया जाएगा, लेकिन इस पर एसीसी को फैसला करना है. ’

गांगुली ने कहा था कि भारत को 2018 में टूर्नामेंट की मेजबानी करनी थी, लेकिन यह यूएई में खेला गया क्योंकि पाकिस्तान भारत में नहीं खेलना चाहता था. मनी से पूछा गया कि क्या एशिया कप सितंबर में खेला जाएगा.. ? उन्होंने कहा कि इसका फैसला एसीसी को इस महीने के आखिर में होने वाली बैठक में करना है. उन्होंने कहा, ‘अभी कोई फैसला नहीं किया गया है कि इसे यूएई या बांग्लादेश में आयोजित किया जाएगा. ’

Web Title : PCB CHIEF ALSO ADMITS ASIA CUP TOURNAMENT NOT TO BE HELD IN PAKISTAN

Post Tags: