अपनाये फेंगशुई के ये टिप्स, मिलेगा सुख और समृधि

हाल के डेढ़-दो दशकों से चीनी वास्तुशास्त्र यानी फेंगशुई का चलन काफी बढ़ा है. इसका कारण है इसका आसानी से उपयोग किया जाना और सहज रुप में उपलब्ध होना. तो आइए जानते हैं कि सफलता, समृद्धि, शांति और सौभाग्य के लिए फेंगशुई के अनुसार क्या-क्या करना चाहिए.

यदि किसी अच्छे फेंगशुई कलेक्टर या शॉप से तीन पुराने चीनी सिक्के मिल जाए तो उसे लाल रिबन में बांध कर घर के हैंडल में लटकाइए. इससे घर के सभी सदस्य लाभान्वित होंगे

फेंगशुई की प्रचलित मान्यतानुसार, घर के मुख्य दरवाजे के हैंडल में सिक्के लटकाना समृद्धि और सौभाग्य लाने का सबसे आसान उपाय है. घर के मुख्य दरवाजे में लाल फीते से बंधे तीन सिक्के लटकाने से घर में धन और समृद्धि आती है. ये सिक्के दरवाजे के अंदर की ओर होने च

मान्यता है कि बाहर में सिक्के लगाने से लक्ष्मी द्वार पर ही ठहर जाती है और यह केवल मुख्य द्वार के हैंडल में ही लटकाया जाना चाहिए.

यह ध्यान रखें कि सोते समय सिर या पैर किसी दरवाजे की ठीक सीध में नहीं हो. माना जाता है कि इससे मानसिक दबाव बना रहता है.

जब सोएं तो ध्यान रखें कि सोते समय शरीर का कोई अंग आईने में दिखाई न दे, अन्यथा उस अंग में पीड़ा हो सकती है. इसलिए इस तरह सोने से बचना चाहिए.

फेंगशुई में मछलियों का बहुत महत्व है. माना जाता है मछलियों के जोड़े को घर में लटकाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. इसके शुभ प्रभाव से घर में संपत्ति में वृद्धि और और व्यवसाय और कार्यक्षेत्र में उन्नति होती है. यदि इसे बृहस्पतिवार या शुक्रवार टांगा जाए तो और भी शुभ माना गया है.

चीनी वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के सदस्यों की दीर्घायु के लिए स्फटिक का बना हुआ एक कछुआ घर में पूर्व दिशा में रखना फायदेमंद होता है.

Web Title : ADOPT THESE TIPS OF FENG SHUI FOR HAPPINESS AND SUCCESS