घर में मनी प्लांट लगाने से आएगा गुड लक

हर महिला की कामना होती है कि उसका घर-परिवार सदैव स्वस्थ और खुशहाल रहे, घर में किसी तरह का क्लेष या परेशानी ना हो. इसके लिए महिलाएं अपनी तरफ से हर संभव प्यास भी करती हैं, लेकिन कई बार जीवन में परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है. ऐसी स्थितियों से घर-परिवार को बचाने के लिए महिलाएं घर पूजा-पाठ से लेकर वास्तु के कई उपाय करती हैं. लेकिन आप शायद यह बात नहीं जानती हों की घर में गुड लक लाने में मनी प्लांट बहुत सहायक है. वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को घर के लिए बेहद शुभ माना जाता है. Money plant घर की वायु को तो शुद्ध बनाता ही है, साथ ही यह घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह बनाए रखने में भी मदद करता है. जाने माने वास्तु एक्सपर्ट नरेश सिंगल से जानते हैं मनी प्लांट लगाने के नियम और फायदे-

मनी प्लांट है घर के लिए शुभ

मनी प्लांट को घर में लगाए जाने शुभ पौधों जैसे कि नींबू, तुलसी, चमेली, लैवेंडर, गुलाब आदि के समान समृद्धि और खुशहाली लाने वाला माना जाता है. यह पौधा घर में लगाए जाने पर उसी तरह से लाभ देता है जैसे कि लाफिंग बुद्धा के होने से अर्जित होता है.

ऐसा माना जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से भाग्य का उदय होता है. मनी प्लांट की पत्तियां गहरी हरी, मोटी और दिल के आकार वाली होती हैं. इस पौधे की खासियत यह है कि यह बारहों महीने हरा बना रहता है. मनी प्लांट बेल के रूप में तेजी से विकसित होता है. यह पौधा विशेष रूप से घर के अंदर ही लगाया जाता है.

इस तरह से फायदेमंद है मनी प्लांट

कई साइंटिफिक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि मनी प्लांट घर की हवा को शुद्ध करता है.

फेंगशुई में माना जाता है कि मनी प्लांट फर्नीचर से हवा में आने वाले कैमिकल तत्वों को शुद्ध हवा में बदल देता है, जिससे घर की वायु स्वच्छ बनी रहती है.

मनी प्लांट को आप अपने घर के इलेक्ट्रॉनिक साजो-सामान जैसे कि लैपटॉप, टीवी, फ्रीज़ आदि के पास रखें तो यह आपके लिए और भी ज्यादा फायदेमंद रहेगा.

मनी प्लांट मानसिक तनाव और थकान को दूर करने में भी मदद करता है.

मनी प्लांट लगाते हुए दिशा का रखें ध्यान

घर में मनी प्लांट लगाते हुए इसे पूर्व-पश्चिम दिशा में नहीं रखें, क्योंकि यह दिशा इस पौधे के अनुकूल नहीं होती और इसीलिए इससे मैरिटल लाइफ में परेशानी आ सकती है.

मनी प्लांट लगाते हुए आप हमेशा इसे दक्षिण-पूर्व दिशा ही रखें, क्योंकि यह दिशा बहुत ही शुभ मानी जाती है.

माना जाता है कि दक्षिण-पूर्व दिशा भगवान गणेश की होती है. इसीलिए यह शुभ और लाभ की सूचक है. इस दिशा में मनी प्लांट लगाने पर जीवन में सुख और समृद्धि आती है.

इस बात का ध्यान रखें कि मनी प्लांट लगाते हुए कभी भी इसे सूखने नहीं दें. पीली पत्तियों को भी इस पर से हटा दें.

इस बात का भी ध्यान रहे कि मनी प्लांट की पत्तियां ऊपर की तरफ बढ़ें और नीचे जमीन को नहीं छूएं.

यह पौधा जितना ज्यादा हरा रहेगा, आपके घर में धन और समृद्धि में उतनी ही बढ़ोत्तरी होगी.

 

 

 

Web Title : GOOD LUCK WILL COME FROM PLANTING MONEY PLANTS AT HOME

Post Tags: