पैसों की तंगी दूर करने के लिए इस्तेमाल करें मोर पंख

हिंदू धर्म में ज्योतिषशास्त्र और वास्तुशास्त्र को काफी महत्व दिया गया है. जहां वास्तुशास्त्र आपको सही दिशाओं के बारे में जानकारी देता है वहीं ज्योतिषशास्त्र भविष्य की घटनाओं के साथ-साथ जीवन से जुड़े हर पहलू की परिस्थिती के बारे में बताता है. इन दोनों ही शास्त्रों में शुभ चित्र, चिन्ह और चीजों के बारे में भी बताया गया है जिन्हें धारण करने या अपने पास रखने भर से आपको कई लाभ मिल सकते हैं. इन्हीं शुभ चीजों में शामिल है मोर पंख.

जी हां, मोर पंख को हिंदू धर्म में भगवान श्री कृष्ण से जोड़ कर देखा जाता है. तो चलिए जानते हैं कि मोर पंख घर में रखने से आपको क्या–क्या लाभ मिलेंगे-

बन जाएगा बिगड़ा काम 

अगर आप किसी कार्य को बहुत समय से करने की कोशिश कर रहे हैं या आपने कोई कार्य अच्छे उद्देश्य से किया हो मगर उसमें आपको सफलता नहीं मिली हो तो आपको अपने पास मोर पंख रखना चाहिए. मोर पंख आपके सारे रुके हुए काम को पूरे कर देता है और आपको काम में सफलता भी मिलती है. इसके लिए आपको अपने बेडरूम में ईस्ट या साउथ ईस्ट दिशा में मोर पंख रखना चाहिए. इससे आपके सारे रुके काम पूरे होंगे और आपको अपार सफलता मिलेगी.  

नहीं होगी पैसों की कमी 

अगर आप आर्थिक समस्या से जूझ रही हैं तो आपको अपने ऑफिस या तिजोरी में साउथ-ईस्ट दिशा में मोर पंख रखना चाहिए. इससे आपको बहुत लाभ होगा. आपके पास कभी भी धन की कमी नहीं होगी और रूका धन भी आपको आसानी से प्राप्त होगा. इसके साथ ही आपको धन कमाने के नए साधनों का भी पता चलेगा.  

शत्रु बन जाएंगे मित्र 

मोर पंख बहुत ही प्रभावशाली होता है. इसमें से पॉजिटिव एर्नजी निकलती है और इसे अपने पास रखने से लोगों पर आपका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. अगर आपका कोई शत्रु है तो आपको उसके नाम का एक मोरपंख सदैव अपने पास रखना चाहिए. इससे आपके और उसके मध्य के कटु संबंध सुधर जाएंगे.  

वास्तु दोष होता है खत्म 

अगर आपको अपने घर से वास्तु दोष खत्म करना है तो आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर मोर पंख लगाना चाहिए. आपको घर के मुख्य द्वारा को हमेशा साफ रखना चाहिए और वहां गणेश जी की प्रतिमा के साथ मोर पंख भी रखना चाहिए.

बच्चों का पढ़ने में लगता है मन 

अगर आपके घर में पढ़ने वाले बच्चे हैं तो आपको उनके स्टडी रूम या पढ़ाई लिखाई का जहां सामान रखा है वहां पर मोर पंख जरूर रखना चाहिए. इससे बच्चों का पढ़ने लिखने में मन लगता है. वह अपनी कक्षा में अव्वल रहते हैं और विषयों में उन्हें अच्छे अंक प्राप्त होते हैं. आप इसे बच्चों की किताबों के बीच में भी रख सकती हैं.



Web Title : USE PEACOCK FEATHERS TO RELIEVE MONEY CRUNCH

Post Tags: