औरंगाबाद(रिपोर्ट:एहतेशम अहमद) सुरक्षा बलों पर नक्सलीयों द्वारा हमले की तैयारी, पुलिस ने गुफा व मांद को किया ध्वस्त

औरंगाबाद(रिपोर्ट:एहतेशम अहमद)  सुरक्षा बलों  पर नक्सलीयों द्वारा  हमले की तैयारी, पुलिस ने गुफा व मांद को किया ध्वस्त

कई कीमती विस्फोटक सामग्री बरामद कर किया ध्वस्त, हथियार बनाने वाले पार्ट्स व भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद

औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनपुर थाना क्षेत्र के चकरबंधा, लड्डूईया, बांसडीह एवं इसके आसपास क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा जवानों पर हमले की तैयारी कर रहे नक्सलियों के मांद से पुलिस ने कई कीमती विस्फोटक सामग्री बरामद किया है. सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान इससे संबंधित जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगल तटीय इलाकों से सुरक्षा बलों द्वारा चलाई जा रही सर्च अभियान के दौरान महत्वपूर्ण सफलता मिली है. एसपी ने बताया कि नक्सली क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सर्च अभियान जारी है. नक्सलियों को उखाड़ फेंकने के लिए हर दिन उनके विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को चलाए गए सर्च अभियान के दौरान मदनपुर थानाक्षेत्र के छकरबंधा, लड्डूईया तथा बांसडीह एवं आसपास के क्षेत्रों में नक्सली सुरक्षा बलों पर हमले की तैयारी में जुटे थे. गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान नक्सलियों के मांद में छुपाए यूरिया 1500 केजी, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 1000 पीस, अल्मुनियम पावर 35 केजी, स्टील कंटेनर एक, प्लास्टिक कंटेनर एक, आयरन खाली ड्रम 02 पीस पुलिस ने बरामद कर विनिष्ट किया. इसके अलावा एमुनेशन्स 7. 62 एसएलआर 1068 पीस,  315 बोल्ट्स के 13, एसएलआर मैगजीन 5 पीस,  इंसास मैगजीन 11पीस,  315 मैगजीन के 23 पीस बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि इस दौरान कुल 14 नामजद एवं 20 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गई है. इस छापेमारी अभियान के फल स्वरुप नक्सलियों का मनोबल काफी गिर चुका है. नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार पुलिस का छापेमारी अभियान जारी रहेगा


Web Title : AURANGABAD: NAXALS PREPARE TO ATTACK SECURITY FORCES, POLICE DEMOLISH CAVE AND DEN

Post Tags: