बिहार - ओवैसी के विधायक की अमित शाह से मांग, सीमांचल को मिले विशेष पैकेज; इलाके में कितने बांग्लादेशी, बताए केंद्र सरकार

बिहार - ओवैसी के विधायक की अमित शाह से मांग, सीमांचल को मिले विशेष पैकेज; इलाके में कितने बांग्लादेशी, बताए केंद्र सरकार

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायक व पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बिहार दौरे पर आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सीमांचल को विशेष पैकेज देने  की मांग की है. हिन्दुस्तान के साथ फोन पर बातचीत के दौरान अख्तरुल ईमान ने कहा कि सीमांचल शुरू से पिछड़ा इलाका रहा है और इसके विकास के लिए विशेष पैकेज की मांग एआईएमआईएम हमेशा से मांग उठाती रही है. विशेष पैकेज से ही सीमांचल का भाग्य बदल सकता है.   

विधायक ने कहा कि किशनगंज नेपाल व बांग्लादेश की सीमा से सटा है, इसलिए देश की सीमा पर सुरक्षा की क्या स्थिति है, इसका जायजा लेना अच्छी बात है. साथ ही सीमांचल की कुछ बुनियादी समस्याएं हैं. प्रतिवर्ष बाढ़ से व्यापक नुकसान, बेरोजगारी, अशिक्षा, एएमयू को फंड आवंटन की मांग, उद्योग की कमी, पुल-पुलियों की कमी, बड़े सरकारी अस्पताल की कमी, इस इलाके की गंभीर समस्याएं हैं, उस पर भी केंद्रीय गृहमंत्री ध्यान दें तो बेहतर होगा.  

अख्तरुल ईमान ने कहा कि सीमांचल का यह इलाका आपसी सौहार्द केलिए जाना जाता है. यहां सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में पीढ़ी-दर पीढ़ी रहते आएं हैं. किसी केआगमन से सीमांचल का सौहार्द पहले की तरह बना रहे, ये ध्यान रखने की बात है.  

उन्होंने कहा कि इस इलाके से कितने बांग्लादेशी चिहिन्त किये गये हैं, ये केंद्र सरकार को बताना चाहिए. सिर्फ बांग्ला भाषा बोलने वाले को बांग्लादेशी कहना व घुसपैठ पर अनावश्यक सवाल उठाकर राजनीति करना उचित नहीं है. गौरतलब है कि शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पूर्णिया-किशनगंज आएंगे. पूर्णिया में जनसभा के बाद वे शाम तक किशनगंज आ जाएंगे. फिर 24 सितंबर की शाम यहां से पूर्णिया जाएंगे, जहां हवाई जहाज से वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Web Title : BIHAR: OWAISI MLA DEMANDS SPECIAL PACKAGE FOR SEEMANCHAL, DEMANDS AMIT SHAH; HOW MANY BANGLADESHIS IN THE AREA, THE CENTRAL GOVERNMENT SHOULD TELL

Post Tags: