नशा मुक्ति अभियान को ले डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जमुई पहुंचे, लोगों से नशा छोड़ने की अपील की

जमुई : नशा मुक्ति के विशेष अभियान को लेकर बिहार के आईपीएस अधिकारी डीजीपी गुप्तेश्वर प्रसाद पांडेय जमुई अशोक टाउन हॉल में पहुंचे. टाउन हॉल में जन जागरण सभा आयोजित की गई. उन्होंने कहा कि लोगों में मद्दपान एवं अन्य नशाखोरी से होने वाले नुकसान संबंधी जागरूकता का अभाव है. जो अभियान में रोड़े के सामान है, इसे लेकर जनता में जागरूकता बेहद ही जरुरी है.

दरअसल वे बिहार सरकार के शराब बंदी से प्रेरित होकर इन्होने नशा मुक्ति को लेकर अभियान चला रखा है. इस दौरान डीजीपी ने लोगों को बताया नशा करने से बीमारियाँ किस तरह घर कर जाती है, और आर्थिक तंगी का कारण बन बैठती है. इन सभी बातों से अवगत कराया. साथ ही लोगों से नशा छोड़ने की अपील की.

जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस महकमे के कई पदाधिकारीगण मौजूद रहे. अन्य पुलिस पदाधिकारी भी हिदायत देते हुए नजर आए कि न शराब पिएं न किसी को पीने दे साथ ही डीजीपी ने न मानने वालों लोगों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिए कहा कि पुलिस अधिकारी भी नशे में संलिप्त पाए गए तो बख्से नहीं जायेंगे.


Web Title : DGP GUPTESHWAR PANDEY REACHED JAMUI TO GET RID OF DRUG ADDICTION