पटना जीपीओ में EOU का छापा, ड्रग्स की आशंका पर कार्रवाई, महाराष्ट्र से जुड़े हैं स्मगलिंग के तार?

पटना जीपीओ में गुरुवार को ड्रग्स की आशंका पर आर्थिक अपराध इकाई ईओयू ने छापेमारी की. नारकोटिक्स विभाग को सूचना मिली थी कि पार्सल के जरिए नशीले पदार्थों की खेप आई है. तस्करी के लिए बड़ी खेप पटना लाई गई है. उसके बाद गुरुवार की दोपहर कई गाड़ियों से ईओयू की छापेमार टीम जीपीओ पहुंची. आर्थिक अपराध इकाई के एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने टीएम में जीपीओ में छापा की कार्रवाई को अंजाम दिया. हालांकि किसी प्रकार की बरामदगी की सूचना नहीं है.

कार्रवाई के दौरान ईओयू के एसपा राजेश कुमार ने बताया कि पुणे और महाराष्ट्र में बड़ी खेप में ड्रग मिलने के बाद ईओयू ने बिहार में अभियान शुरू किया है. कुछ ही दिनों पहले पटना जंक्शन पर भी अभियान चलाया गया था. सिंथेटिक ड्रग की तस्करी को रोकने के लिए बिहार में तेजी से अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को ईओयू की टीम ने पटना जीपीओ पार्सल हब में डॉग स्क्वाड के साथ पहुंचकर जांच की. हालांकि आज के जांच में कुछ भी ऐसा नहीं पाया गया.

Web Title : EOU RAIDS PATNA GPO, ACTION ON DRUG SUSPECTS, SMUGGLING LINKED TO MAHARASHTRA?

Post Tags: