राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव को नियमित जमानत, लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को राहत

रेलवे में कथित लैंड फॉर जॉब घोटाले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार को राहत मिली है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी एवं उनकी दोनों बेटियों सांसद मीसा भारती एवं हेमा यादव को नियमित जमानत दे दी है. तीनों मां-बेटियां बुधवार को अदालत में पेश हुई. अदालत ने उनकी नियमित जमानत देने की याचिका को मंजूर कर लिया. कोर्ट ने कहा कि याचिका को खारिज करने की फिलहाल कोई वजह नहीं है. उन्हें यह जमानत जमीन के बदले नौकरी देने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मिली है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले की जांच कर रहा है.

दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट में बुधवार को आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई.  रिपोर्ट्स के मुताबिक राबड़ी, मीसा और हेमा यादव बुधवार को कोर्ट में पेश हुईं. इसके अलावा अदालत ने आरोपी हृदयानंद चौधरी की भी नियमित जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया. सभी आरोपियों को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर बेल दी गई है. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि ईडी ने जांच के दौरान इन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया था, ऐसे में इनकी नियमित जमानत याचिका को खारिज नहीं किया जा सकता है.

लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, सीबीआई की नई चार्जशीट जल्द

एक दिन पहले राउज एवेन्युू कोर्ट में इसी केस से जुड़े एक अन्य मामले पर सुनवाई हुई थी. मंगलवार को जांच एजेंसी सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि वह एक और चार्जशीट दाखिल करने वाली है. इसके बाद अदालत ने सीबीआई को नई चार्जशीट दायर करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया. इसपर अगली सुनवाई 14 मार्च को तय की गई है.


 

Web Title : LALU PRASAD YADAV, MISA BHARTI AND HEMA YADAV GRANTED REGULAR BAIL IN LAND FOR JOB CASE

Post Tags: