दरौंदा विधानसभा उपचुनाव  के लिए राजद प्रत्याशी उमेश सिंह ने किया नामांकन,  हजारों समर्थक हुए शामिल 

पटना : दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार उमेश सिंह ने आज सिवान समाहरणालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया उनके साथ हजारों की तादाद में राजद कांग्रेस हम रालोसपा बीआईपी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

नामांकन रैली आज समयानुसार सुबह 9 बजे दारौंदा बाजार से  प्रारंभ होकर लीलाशाह के पोखरा के रास्ते  बगौरा, कोड़र होते हुए लौआरी मोड़ के रास्ते मेंहदार पहुंचा जहां उमेश सिंह ने बाबा महेन्द्रनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र में अमन-चैन विकास और खुद की जीत की दुआ मांगी.  सिसवन चैनपुर होते हुए हसनपुरा बाजार होते हुए उनका काफिला सिवान बहुत ज्यादा जिला समाहरणालय में उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस अवसर पर अवध बिहारी चौधरी,हिना साहब समेत राजद के सभी वरीय नेता उपस्थित थे.

109 दारौंदा विधानसभा के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद आयोजित रैली को संबोधित करते हुए उमेश सिंह ने कहा कि वे 8 माह बनाम 12 वर्ष की नारी के साथ चित्र में उतरे राजद के सामाजिक न्याय के सपनों के साथ दलित अकल्या पिछड़ा आगरा सबको समान भाव से आगे बढ़ाना उनका संकल्प क्षेत्र का विकास अपराध मुक्त समाज उनकी प्राथमिकता है आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सिवान लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रही हीना साहब ने कहा यहां से उमेश सिंह नहीं वे चुनाव लड़ रहीं हैं

उन्होंने लोगों से लालटेन छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील की इस अवसर पर अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि कुछ लोग इस गलतफहमी में है लोकतंत्र में उनका राजतंत्र चलेगा पर जनता जागरूक है विजय राजद के खाते में जाएगा और यह विधानसभा उपचुनाव बिहार के राजनीति में नया इतिहास रचेगा. इस अवसर पर  राजद नेता परमात्मा राम भी उपस्थित थे

Web Title : RJD CANDIDATE UMESH SINGH JOINS THOUSANDS OF SUPPORTERS FOR DARONDA ASSEMBLY BY ELECTION

Post Tags: