पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन शुरू, दोपहर एक बजे रांची पहुंचेगी ट्रेन

 पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन सोमवार को पटना से शुरू हो गया. तय कार्यक्रम के मुताबिक, पटना रेलवे स्टेशन से ट्रेन सोमवार सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर रवाना हुई. यह गया और बरकाकाना स्टेशनों पर रुकेगी और दोपहर एक बजे रांची पहुंचेगी. इसके बाद पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 2 बजकर 20 मिनट में रांची से रवाना होगी और रात 8 बजकर 25 मिनट में पटना पहुंचेगी. पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर), हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) बीरेंद्र कुमार ने इस बात की जानकारी दी

बीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सिधवार (रामगढ़) और सांकी (रांची) के बीच सुरंगों और ऊंचे रेलवे पुलों से गुजरेगी. सिधवार और सांकी के बीच 27 किलोमीटर का हिस्सा चार सुरंगों से होकर गुजरता है. इन चारों सुरंगों में सबसे लंबी सुरंग 1. 7 किलोमीटर लंबी है. जबकि तीन अन्य सुरंग लगभग 600 मीटर लंबी हैं.

बता दें कि पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन पहले 11 जून को होने वाला था. लेकिन झारखंड में छात्र संगठनों ने नियोजन नीति के विरोध में दो दिवसीय (10 और 11 जून) को राज्यव्यापी बंद बुलाया था. जिसके बाद ट्रायल रन को सोमवार के लिए पुनर्निर्धारित किया गया. ट्रायल रन के दौरान ट्रेन का परिचालन तीव्र गति से होगा. ऐसे में रेल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक से उचित दूरी बनाकर रखें. साथ ही मवेशियों को भी पटरियों से दूर रखें. \


Web Title : TRIAL RUN OF PATNA RANCHI VANDE BHARAT EXPRESS BEGINS, TRAIN WILL REACH RANCHI AT 1 PM

Post Tags: