BJP सांसद निशिकांत दुबे ने 10 हजार गायों को तस्करों के चंगुल से कराया आजाद, शेयर किया VIDEO

झारखंड :   गोड्डा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. इस वीडियो में निशिकांत दुबे अपने समर्थकों के साथ सड़क पर पैदल चल रहे हैं. उनके पीछे बड़ी संख्या में गायें हैं. निशिकांत दुबे ने खुद ये वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है. निशिकांत दुबे का दावा है कि उन्होंने खुद 10 हजार मवेशियों को तस्करों के चंगुल से आजाद कराया है. निशिकांत दुबे ने बताया है कि गोड्डा लोकसभा के सरैयाहाट के पास इन गायों को रेस्क्यू किया गया है.  

दुमका से भागलपुर की ओर जा रहे थे निशिकांत दुबे

निशिकांत दुबे ने बताया कि वे  दुमका से भागलपुर की तरफ जा रहे थे. तभी सरैयाहाट थानाक्षेत्र के पास सड़क पर उन्होंने बड़ी संख्या में मवेशियों को देखा जिन्हें 2 लोग हांक कर ले जा रहे थे. इस दौरान चूंकि पुलिस की एक टीम उन्हें एस्कॉर्ट कर रही थी इसलिए उन्होंने पुलिस की मदद से मवेशियों को तस्करों के चंगुल से आजाद करा लिया. सांसद निशिकांत दुबे ने ये भी बताया कि मवेशियों को तस्करों को चंगुल से आजाद कराकर पुलिस को सौंप दिया गया है. तस्करों को भी पुलिस के हवाले कर दिया गया है.  

पुलिस ने 200 मवेशियों को बचाने का किया दावा

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने घटना का वीडियो अपने ट्वविटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आज सुबह 5 बजे गोड्डा लोकसभा के सरैयाहाट में 10 हजार से अधिक गौमाता को बचाने का काम हमने किया. इन सभी को बांग्लादेशी तस्कर ले जा रहे थे. उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधा है. निशिकांत दुबे ने कहा कि मोइउद्दीन और अली अंसारी नाम के तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस बीच पुलिस का दावा है कि 200 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से आजाद कराया गया है.  

Web Title : BJP MP NISHIKANT DUBEY FREES 10,000 COWS FROM SMUGGLERS

Post Tags: