आज से शुरू हुई रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन, हफ्ते में 6 दिन चलेगी; इस दिन रहेगी बंद

रांची से वाराणसी के बीच शुरू की गई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का 18 मार्च यानी आज से नियमित परिचालन होगा. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. गुरुवार को इसका परिचालन बंद रहेगा.

रांची से सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर वंदेभारत प्रस्थान करेगी और दोपहर एक बजे वाराणसी पहुंचेगी. इसके बाद शाम चार बजकर पांच मिनट पर वाराणसी से रांची के लिए रवाना होगी. रात 11:55 बजे रांची आएगी. रांची से प्रस्थान करके यह ट्रेन मुरी, बोकारो, कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए वाराणसी तक जाएगी और इसी मार्ग से वापस रांची लौटेगी. ट्रेन में कुल आठ कोच लगाए गए हैं. बता दें कि इस ट्रेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च को ऑनलाइन शुभारंभ किया.

रांची की पांच ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव

रांची-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस के कारण रांची रेलमंडल की पांच ट्रेनों के समय बदले गए हैं. इसमें 18 तारीख से रांची-हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस सुबह 5:15 बजे के जगह सुबह छह बजे खुलेगी. रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 31 मार्च से सुबह 5:20 बजे रवाना होगी. बड़काकाना-टाटानगर एक्सप्रेस सुबह 10:35 बजे रवाना होगी. जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस 18 से सुबह 10:20 बजे रवाना होगी. हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस सुबह 3:45 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन टाटानगर सुबह 10:55 बजे पहुंचेगी.

Web Title : RANCHI VARANASI VANDE BHARAT TRAIN STARTS TODAY, WILL RUN 6 DAYS A WEEK; IT WILL BE CLOSED ON THIS DAY.

Post Tags: