बेरमो में भाईचारगी का बना मिशाल, ईद पर हिन्दू-मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर दी एक दूसरे को मुबारक

बेरमो ( बिजय कुमार ) : पूरे एक महीने रोजा रखने के बाद ईद मनाने का मौका मिलता है. और मुसलमानों भाई बहन को तीस दिन रोजा रखना पड़ता है नमाज के वक्त नमाज अदा करना और मानो सारे बुरे काम यंहा तक कि बुरा बोलना भी मना हो जाता है अहले सुबह उठ के सेहरी तो शाम रोजा खोलना एक बड़ी जिम्मेवारी बनी रहती है.  

और इसी के साथ खुदा को पूरे मन से याद किया जाना कूद द्वारा अपने रोजेदारों को सुनना मानो जैसे सीधा संपर्क हो गया हो. आज पूरे एक महीने के बाद पूरे देश मे ईद मनाया जा रहा इसी के साथ बेरमो के सभी ईदगाहों में सुबह नमाज अदा की गई इसके बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर एक दूसरे को गले लगाकर ईद मुबारक भी किया.  

साथ ही बेरमो के तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी सेवई और लक्षा का आनंद उठाया बेरमो अनुमंडल के सभी थाना प्रभारियों द्वारा पेट्रोलिंग बजी गई तकी किसी तरह का शरारती तत्व के लोग कोई हरकत न लर पाए और शांति माहौलके ईद मनाया गया.

Web Title : BERMO, THE MINI OF BHAICHARAGI, THE HINDU MUSLIM BROTHERS ON EID GREETED EACH OTHER WITH A HUG

Post Tags: