सीआईएसएफ आईजी व डीआईजी पहुंचे बेरमो, शहीद होशियार सिंह चौक का किया उद्घाटन

बेरमो : बारीग्राम स्थित सीआईएसएफ डीएंडई कंपनी गांधीनगर कैंप के सामने खासमहल नक्सली हमले में शहीद सीआईएसएफ जवान होशियार सिंह की स्मृति में शहीद होशियार सिंह चौक का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन आईजी ईएस सीआईएसएफ अनिल कुमार ने डीआईजी सीआईएसएफ सीसीएल रांची एसएस मिश्रा, कमांडेंट सीआईएसएफ सीसीएल करगली नागेन्द्र देवरारी की उपस्थिति में किया.  

इसके पूर्व आईजी अनिल कुमार और डीआईजी एसएस मिश्रा सीआईएसएफ कैंप राजा बंगला करगली और बोकारो कोलियरी मैगजीन पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया. साथ ही बोकारो कोलियरी मैगजीन में मॉक ड्रिल हुआ.

सीआईएसएफ जवान होशियार सिंह 06 अप्रैल 2007 में सीआईएसएफ सीसीएल खासमहल कैंप पर नक्सल हमले में बहादुरी के साथ लड़ते हुए शहीद हो गए थे. पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में आईजी कुमार ने कहा कि हम अक्सर एरिया का दौरा करते हैं और जवानों की समस्याओं को देखते हैं. उनका सुझाव लेते हैं और जो समस्या होती है उसे सीसीएल प्रबंधन के साथ बैठकर वार्ता कर या अपने स्तर से दूर करने का प्रयास करते हैं. क्षेत्र के लोगों के साथ आपसी तालमेल बनाए रखने की जरूरत है. उन्होंने खासकर युवाओं के संबंध में कहा कि उन्हें यदि किसी प्रकार की सुझाव या ट्रेनिंग की जानकारी चाहिए तो हम उन्हें मदद करने को तैयार हैं.

मौके पर सीआईएसएफ डीसी, एसके भट्ट, जयशंकर सिंह, एसी मनोज कुमार एपी, एनसी चक्रवर्ती, सीआईएसएफ इंस्पेक्टर रंजन कुमार, आलोक कुमार मिश्रा, एडवीन सैम, सीआईडब्लू सब इंस्पेक्टर डीके नंदा, सुधांशु यादव, सुखविंदर सिंह, एएसआई बीके राय, हेड कांस्टेबल आरके मिश्रा, विकास, के अलावे गांधीनगर थाना प्रभारी आरबी सिंह, बैदकारो पूर्वी मुखिया जितेन्द्र कुमार वार्ड सदस्य सुधा देवी, साव, मिथलेश तिवारी, परमेश महतो आदि उपस्थित थे.

Web Title : CISF IG AND DIG INAUGURATED MARTYR HOSHIAR SINGH CHOWK

Post Tags: