बर्फीली हवाओं से झारखंड में बढ़ी ठंड, कांके में 5 तो चतरा में तीन डिग्री गिरा पारा; कब बदलेगा मौसम IMD ने बताया

झारखंड में उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवा के कारण ठंड बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में ठंडी हवा से न्यूनतम पारा तीन से सात डिग्री तक नीचे गिर गया है. रांची से सटे कांके का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. वहीं, पिछले 24 घंटे में चतरा सबसे ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 3. 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

राज्य के पश्चिमोत्तर भाग में कनकनी बढ़ी है. पलामू, गढ़वा, लातेहार, गुमला, खूंटी जिलों में सबसे ज्यादा ठंड है. इन जिलों का न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री के करीब रहा. तापमान गिरने से इन जिलों में शीतलहर जैसी स्थिति बन गयी है. बिरसा कृषि विवि के कृषि भौतिकी एवं मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ रमेश कुमार के अनुसार शुक्रवार को कांके का न्यूनतम तापमान पांच और अधिकतम तापमान 23. 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा की गति 4. 2 किमी प्रति घंटे रही.  

मैकलुस्कीगंज में तापमान गिरने से ओस की बूंदें पुआल पर बर्फ बनकर जमने लगी हैं. सुबह में मैकलुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहा. मौसम विभाग के अनुसार, 16 जनवरी तक मौसम में बदलाव के संकेत नहीं हैं. सुबह में कुहासा के बाद धूप निकलेगी. इसके बाद मौसम में बदलाव आने और बादल छाने की संभावना है.

राजधानी रांची में न्यूनतम पारा पिछले 24 घंटों के दौरान तीन डिग्री गिरा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. लेकिन, 17 जनवरी से वृद्धि हो सकती है. इससे कनकनी से कुछ राहत मिल सकती है.

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा, ´झारखंड में उत्तर दिशा से बर्फीली हवा सीधे आ रही है. इससे कनकनी बढ़ी है. सर्द हवा का प्रभाव झारखंड के पश्चिमोत्तर भाग में अधिक है. इसलिए सुबह की कनकनी बढ़ गयी है. अगले चार दिनों तक मौसम में बदलाव नहीं होगा. ´

Web Title : COLD WAVE INTENSIFIES IN JHARKHAND, MERCURY DROPS BY 5 DEGREES IN KANKE, THREE DEGREES IN CHATRA; IMD PREDICTS WHEN WEATHER WILL CHANGE

Post Tags: