एग्जिट पोल- बीजेपी को झटका, किसी दल को बहुमत नहीं, सीएम पद के लिए हेमंत सोरेन पसंदीदा उम्मीदवार

झारखंड. झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा, जबकि BJP को सूबे में बड़ा झटका लगेगा. Congress और JMM के गठबंधन से भगवा पार्टी पिछड़ जाएगी. ये संभावना शुक्रवार शाम ABP News C-Voter के एग्जिट पोल में जताई गई.

इस सर्वे के मुताबिक, 81 विस सीटों वाले सूबे में Congress और JMM का गठबंधन बढ़त लिए रहेगा. Congress, JMM और RJD मिलकर कुल 35 सीटें जीत सकती हैं, जबकि बीजेपी भी 32 सीटों के साथ थोड़ा ही पीछे रहेगी. बता दें कि सूबे में बहुमत के लिए किसी भी दल को 41 सीटें चाहिए होंगी.

वहीं, India Today-My Axis India के सर्वे में बताया गया कि बीजेपी राज्य में महज 22-32 सीटों में सिमट सकती है, जबकि सूबे में मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले उम्मीदवार हेमंत सोरेन हैं. पोल में उन्हें कुल 29 फीसदी वोट मिले हैं.

राजनीतिक जानकारों की मानें तो अगर ये एग्जिट पोल्स सही साबित हुए तो यह बीजेपी के लिए तिहरा झटका होगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे पहले बीजेपी महाराष्ट्र और उससे पहले हरियाणा के विधानसभा चुनाव में झटके झेल चुकी है.

Web Title : EXIT POLL: BJP SHOCKED, NO PARTY HAS MAJORITY, HEMANT SOREN PREFERRED CANDIDATE FOR CM POST

Post Tags: