रांची रामगढ़ मार्ग पर घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, छह की मौत, 15 घायल

रामगढ़ : रांची रामगढ़ मार्ग पर आज सुबह 8 बजे के लगभग एक सड़क दुर्घटना में 6 वाहनों के बीच भीषण टक्कर हुई. जिसमें 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. दुर्घटना में आठ गंभीर लोगों को रिम्स रेफर किया गया है.  

जानकारी के अनुसार रांची से रामगढ़ की ओर आ रहा एक लोहा लदा टेलर अनियंत्रित पोकर जवानों को ठोकर मारा. अनियंत्रित टेलर ने यात्री ट्रैकर सहित 6 वाहनों को अपनी चपेट में लिया. जिससे घटनास्थल पर ही 6 लोगों की मौत हो गई. एक महिला सहित तीन लोगों की लाश अभी भी गाड़ियों में फंसी हुई है. जबकि 1 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. गंभीर हालत में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे 8 लोगों को रिम्स रेफर किया गया है. जिसमें 5 लोग बेहोशी की हालत में है हादसा चुटुपालु घाटी में हुआ है घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भिजवाया गया. इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी जिला का कोई भी वरीय पुलिस या प्रशासनिक पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा.  

केवल गश्ती दल के सहारे राहत कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. जिसके कारण घटना के घंटो बाद भी एक महिला सहित तीन लोगों की लाश फंसी हुई है. जिसको निकालने का भी कोई प्रयास अभी शुरू नहीं किया गया है. रांची पटना फोरलेन सड़क पूरी तरह से जाम हो गया. लेकिन इसकी खोज खबर लेने वाला कोई भी जिला का पुलिस प्रशासनिक अधिकारी नहीं आया. रांची पटना फोर लेन सड़क के चुटुपालू घाटी जो मौत की घाटी बन गई है. यहां अक्सर  इस तरह के दुर्घटना होती रहती है. इसका सबसे बड़ा कारण है.  

एनएचआई के अधिकारियों की लापरवाही निष्क्रियता घाटी में जो दुर्घटनाएं होती है. उसका प्रमुख कारण होता है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को समय से नहीं हटाया जाना महीनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन घाटी के सड़क किनारे ही खड़े रहते हैं. जिसके कारण वह हर वक्त घटना दुर्घटना का भय बना रहता है. यह घटना भी दुर्घटना ट्रक के घाटी में खड़े होने के कारण हुई है.

लेकिन एनएचआई के अधिकारी बड़ी-बड़ी घटनाओं के बाद भी सबक नहीं लेते. जिला प्रशासन भी इस के प्रति गंभीर नहीं है. बैठकों का दौर चलता है चेतावनी दी जाती है. लेकिन कार्रवाई के नाम पर आज तक कुछ नहीं किया गया. जिसके कारण मौत की घाटी बन चुकी चुटु पालू घाटी में अक्सर लोग मौत के मुंह में जा रहे है.  

दुर्घटना में घायल लोग

सूरज ठाकुर 70 वर्ष पिता तेजू ठाकुर पता चितरपुर, साबरी 12 वर्ष पिता मुन्ना पता पुनदार, द्रोपति कुमारी उम्र 21 वर्ष पता प्रोजेक्ट, रेशमा खातून उम्र 40 वर्ष पति वहाब खान पता दीपा टोली, शाहरुख खान उम्र 20 वर्ष पिता वहाब खान पता दीपाटोली, प्रियांशु गुप्ता उम्र 20 वर्ष माता मंजू गुप्ता मोराबादी रांची, चांदनी सिंह उम्र 18 वर्ष पिता संजय सिंह पिता प्रोजेक्ट, लक्ष्मी कुमारी उम्र 16 वर्ष पिता संजय सिंह पता प्रोजेक्ट, अफजल खान पिता वहाब खान पता रांची, हुसैन आलम उम्र 4 वर्ष पिता वहाब खान पता रांची, शाहिना खातून उम्र 18 वर्ष पिता आतिफ अंसारी रांची, मंजू गुप्ता उम्र 40 वर्ष पिता बालकृष्ण गुप्ता रांची,मंजू गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता, हुसैन आलम का इलाज रामगढ़ सदर अस्पताल में किया जा रहा है. वही अन्य 8 को रिम्स रेफर किया गया है. जिसमे 5 को हेड इंजुरी और 3 को बोर्न इंजुरी है. रिम्स भेजे गए सभी की स्थिति बहुत नाजुक बताई जा रही है.

Web Title : FIERCE ROAD ACCIDENT ON RANCHI RAMGARH VALLEY ROAD

Post Tags: