चार घोटाला मामले में दोषी करार लालू, 3 जनवरी को होगा सजा का एलान

पटना : चारा घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को दोषी करार दिया है. कोर्ट उन्हें 3 जनवरी को सजा सुनाएगी. फिलहाल लालू न्यायिक हिरासत में रहेंगे. कोर्ट से लालू को राहत मिले इसके लिए उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पटना के साई मंदिर में पूजा की थी. दूसरी ओर गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव (जहां लालू पैदा हुए) में परिवार और गांव के लोगों ने मंदिर में हवन किया, लेकिन यह पूजा पाठ काम न आया. आखिरकर लालू को जेल जाना पड़ा.  

- फुलवरिया में सुबह 11 बजे लालू के परिवार के लोग और ग्रामीण दुर्गा मंदिर पहुंचे.
- करीब डेढ़ घंटे तक 25 लोगों ने पूजा की. सभी ने लालू की रिहाई और लंबी उम्र की कामना की.
- दोषी करार दिए जाने के बाद लालू के गांव में सन्नाटा है. लोग टीवी पर न्यूज देख रहे हैं.  
- जिस मंदिर में पूजा की गई. उसका निर्माण लालू ने 2007 में कराया था.

- पटना में लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने साई मंदिर में पूजा की और पिता की रिहाई की कामना की.
- राबड़ी देवी ने भी आवास में पति के लिए पूजा किया. उनके घर कुछ रिश्तेदार भी आए हैं.  

Web Title : FOUR CONVICTED IN SCAM CASE WILL BE DECLARE OF PUNISHMENT ON LALOO, JANUARY 3