फुसरो नगर परिषद में नामांकन प्रक्रिया खत्म

फुसरो नगर पर्षद छेत्र में नामांकन प्रक्रिया आज ख़त्म हो गया. राष्ट्रीय पार्टी, राजकीय पार्टी, व निर्दलीय उमिद्द्वारों ने झोंकी अपनी ताकत. वोट लेने के लिए कुछ काम को कर दिखाने का वादा तो कुछ दोबारा मौका दें अधूरे कामो को पूरा दखायँगे यह कहते जनता के बीच वार्ड पार्षद, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष उम्मीदवार जा रहे हैं. दर्जनों प्रत्याशी पुराने चेहरे तो कई नए चेहरे फुसरो नप के जनता  का रुझान किधर है अभी फिलहाल साफ नहीं हो पाया है. वहीं राज्य में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के जय जगन्नाथ राम अध्यक्ष पद के लिए उपाध्यक्ष के लिए शिवलाल रविदास क़िस्मत आजमा रहे हैं. देखना है कि बीजेपी सांसद रविंद्र कुमार पांडे का गृह क्षेत्र बेरमो विधानसभा से बीजेपी विधायक योगेश्वर महतो बाटुल फुसरो में अपने पार्टी के उम्मीदवारों को नैया पार लगवाते हैं या फिर परिणाम चौंकाने वाला होगा  वहीं कांग्रेस से राकेश सिंह उर्फ चुन्नू सिंह व उपाध्यक्ष के लिए छेदी नोनिया को टिकट दिया गया है जो इन दोनों उम्मीदवारों पर तत्कालीन वित्त मंत्री ऊर्जा मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह का आशीर्वाद  है देखना है कि फुसरो नप के जनता विकास करने के लिए किन्हें मौका देती है बताते चलें कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 21, उपाध्यक्ष के लिए 15 वाह वार्ड पाषर्द के लिए 197 लोगों ने नामांकन करवाया है.

Web Title : FUSARO FINISHES NOMINATION PROCESS AT CITY COUNCIL