सिमडेगा में जंगली हाथी ने लड़की को कुचलकर मार डाला

झारखंड के सिमडेगा से फिर इंसान और हाथियों के बीच संघर्ष में जानमाल के नुकसान की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक सिमडेगा में जंगली हाथी ने लड़की को कुचलकर मार डाला. मामला सिमडेगा के बांसजोर थानाक्षेत्र अंतर्गत टेंगरा टुकु गांव की है जहां जंगल से भटके हाथी ने लड़की को कुचल दिया. हाथी के हमले में लड़की की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने वन विभाग पर गांव वालों के जानमाल की सुरक्षा के प्रति उदासीनता का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने मृतक लड़की के परिजनों के लिए मुआवजा और स्थायी सुरक्षा की मांग की है.  

8 वर्षीय को जंगली हाथी ने कुचल दिया
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बांसजोर प्रखंड के उरते पंचायत अंतर्गत टेंगराटुकू गांव में जंगली हाथी ने 8 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया. सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री एनोस एक्का और झारखंड पार्टी के जिलाध्यक्ष संदेश एक्का घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने मृतका के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया. वन विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे और तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई.  

हाथियों और इंसानों में क्यों बढ़ गया है संघर्ष
इस वर्ष झारखंड के हजारीबाग, रांची, पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा और सिमडेगा में हाथियों और मनुष्यों के बीच संघर्ष की घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है. इस वर्ष तकरीबन 2 दर्जन लोगों ने हाथियों के हमले में जान गंवाई है. इसमें राजधानी रांची स्थित एक गांव में जंगली हाथी द्वारा 4 व्यक्तियों को एक साथ ही कुचलकर मार डालने की घटना भी शामिल है. वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है वहीं पर्यावरण विदों का कहना है कि झारखंड से छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल तक जंगली हाथियों के विचरण क्षेत्र में रिहायशी या औद्योगिक गतिविधियों की वजह से रूकावट आई है और यही वजह है कि हाथी झुंड में ग्रामीण इलाकों में घुस आते हैं. फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. घरों को क्षतिग्रस्त कर देते हैं और लोगों को मार डालते हैं.  

Web Title : GIRL CRUSHED TO DEATH BY WILD ELEPHANT IN SIMDEGA

Post Tags: