लालू यादव की सजा बढ़ाने की सीबीआई याचिका पर, हाईकोर्ट का निर्देश

शुक्रवार को रांची हाईकोर्ट में, देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजायाफ्ता लालू यादव व अन्य दोषियों की सजा बढ़ाने की याचिका  पर सुनवाई हुई. जस्टिस राजेश शंकर की कोर्ट ने मामले को दूसरे सक्षम बेंच में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया. चार अक्टूबर 2018 में सीबीआई की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसमें लालू समेत अन्य दोषियों की सजा और साढ़े तीन साल बढ़ाने की मांग की गई है.  

अक्टूबर 2018 में चारा घोटाले में सीबीआई ने दो अलग-अलग याचिका दायर की थी. एक में लालू प्रसाद समेत अन्य आरोपियों की सजा को कम बताते हुए इसे बढ़ाने की मांग की गई है तो दूसरे में जगन्नाथ मिश्रा समेत अन्य वैसे आरोपी जिन्हें कोर्ट ने बरी कर दिया है उस आदेश के विरुद्ध एक याचिका दायर कर इन्हें सजा दिलाने की मांग की है.  


Web Title : HIGH COURT VERDICT, ON CBI PETITION TO INCREASE LALOO YADAVS PENALTY

Post Tags: