बेरमो में जोरों पर है अवैध बालू का धंधा

बेरमो ( बिजय कुमार ) : बेरमो अंचल के अंतर्गत अवैध बालू की ढुलाई बदस्तूर जारी. बतातें चलें कि अभी बालू की सरकारी रूप कंही भी बालू उठाव का आदेश नही है फिर भी बेरमो के सभी बालू घाटों में बेरमो रेलवे स्टेशन के समीप दामोदर नदी से रात भर बालू का उठाव होता है और इसके साथ ही बालूबेंकर, इन जगहों पर रोज तकरीबन सौ से ज्यादा ट्रैक्टरों में बालू उठाया जाता है.

साथ ही ट्रेकरों के चालको ने बताया कि बेरमो बालू घाट में कुछ लड़के रहतें है जो बालू उठाने पर पैसे लेतें है. उनका और रास्ते मे भी बहुत लोगों को देने पड़ते हैं इससे तो अच्छा था कि सरकार हमलोगों से रॉयल्टी लेता और बेफिक्र होकर चल सकते इससे तो आम लोगों को महंगे दामों में बालू लेना पड़ता है. और बिचौलियों का जेब भर रहा है. इस संबंध में बेरमो सीओ मनोज कुमार से फोन करने पर बात नही जो पाई.

Web Title : ILLEGAL SAND BUSINESS IN BERMO

Post Tags: