JPSC ने जारी किया अगले 3 महीने का कैलेंडर, 17 जनवरी से शुरू होगी इंटरव्यू प्रक्रिया

झारखंड लोक सेवा आयोग ने  अगले तीन महीने का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. 17 जनवरी से इंटरव्यू की प्रक्रियाएं शुरू कर दी जाएंगी और 28 मार्च तक इंटरव्यू की प्रक्रिया चलेगी.

जेपीएससी ने पिछले 3 महीने में कई नियुक्तियां की

जेपीएससी ने पिछले तीन महीने में एक हजार से ज्यादा नियुक्ति और दर्जनों प्रोन्नति की प्रक्रियाओं को पूरा किया. इसमें मुख्य रूप से सहायक अभियंता, चिकित्सा पदाधिकारी, पशु चिकित्सक व विश्वविद्यालयों के विभिन्न विषयों के सहायक प्राध्यापक शामिल हैं.

पारदर्शी चयन प्रक्रिया से होगी नियुक्ति

राज्य के विश्वविद्यालयों के सहायक प्राध्यापक, दंत चिकित्सक, सहायक अभियंता, पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के लेक्चरर की नियुक्ति पूरी करने का लक्ष्य है. जेपीएससी की अध्यक्ष डॉ मेरी निलिमा केरकेट्टा अपने अधिकारियों और कर्मियों सहित कृतसंकल्पित हैं कि अब तक की सभी लंबित नियुक्ति प्रक्रियाएं जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए. आयोग को प्राप्त होने वाली सभी नियुक्ति की अधियाचना का भी निबटारा जल्द से जल्द पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से कर लिया जाए.

परीक्षाएं और इंटरव्यू की तारीखअसिस्टेंट प्रोफेसर (दर्शनशास्त्रत्त्) 17 जनवरी

असिस्टेंट प्रोफेसर (जंतु विज्ञान) 24 जनवरी

असिस्टेंट प्रोफेसर (खोरठा) 31 जनवरी

असिस्टेंट प्रोफेसर (अंग्रेजी) एक-दो फरवरी

दंत चिकित्सक सात से नौ फरवरी

असिस्टेंट इंजीनियर 13-14 फरवरी

असिस्टेंट प्रोफेसर (इतिहास) 15 फरवरी

पोलिटेक्निक - रसायनशास्त्रत्त् 21 फरवरी

परीक्षाएं इंटरव्यू की तारीख

असिस्टेंट प्रोफेसर (नागपुरी) 24 फरवरी

पोलिटेक्निक - सिविल 28 फरवरी

असिस्टेंट प्रोफेसर (राजनीति विज्ञान) एक से तीन मार्च

असिस्टेंट प्रोफेसर (हिन्दी) नौ-10 मार्च

असिस्टेंट प्रोफेसर (उर्दू) 15-16 मार्च

असिस्टेंट प्रोफेसर (अर्थशास्त्रत्त्) 21-22 मार्च

असिस्टेंट प्रोफेसर (पंचपरगनिया) 27-28 मार्च


Web Title : JPSC RELEASES 3 MONTH CALENDAR, INTERVIEW PROCESS TO BEGIN FROM JANUARY 17

Post Tags: