झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू, लिंक हुआ एक्टिव

 झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज शुरू हो गई है. जो लोग आवेदन करना चाहते हैं, तो वो आधिकारिक वेबसाइट jssc. nic. in से आ‌वेदन कर सकते हैं. आवेदन आज से शुरू हुए हैं और 21 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं. आपको बता दें कि झारखंड पुलिस में कांस्टेबल के 4919 पदों पर भर्ती होनी है. आपको बता दें कि किसी कारणवश पहले आवेदन की प्रक्रिया को पहले स्थगित कर दिया गया था, अब आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया गया है.

आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. लंबे समय बाद राज्य में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती निकली है. कांस्टेबल में चयन - फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के जरिए होगा. इस भर्ती के जरिए राज्य के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के तहत जिला इकाई के कांस्टेबल पदों पर नियुक्ति होगी. कुल वैकेंसी में रेगुलर के 3799 पद हैं  और बैकलॉग में 1120 पद. आवेदन के बाद फीस भरने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की  अंतिम तिथि 25 फरवरी है. जबकि आवेदन में संशोधन 26 फरवरी से 28 फरवरी के बीच कर सकेंगे. इस भर्ती में होमगार्ड अभ्यर्थियों को कोटा मिलेगा. इस भर्ती के लिए  18 वर्ष से 25 वर्ष. (अनारक्षित व ईडब्ल्यूएस के लिए) के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, वहीं अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष की छूट मिलेगी. अधिकतम आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2019 से होगी. न्यूनतम की 01 अगस्त 2023 से होगी. अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को तीन वर्ष की छूट मिलेगी. एससी, एसटी पुरुष व महिलाओं को पांच वर्ष की छूट मिलेगी.

कहां कितने नियमित पद  :- 
रांची - 76, खूंटी - 86, सिमडेगा - 103, गुमला - 12, हजारीबाग- 212, कोडरमा - 42, चतरा - 50, गिरिडीह - 452, रामगढ़ - 200, बोकारो - 136, धनबाद - 337, पलामू - 44, लातेहार - 112, दुमका - 164, जामताड़ा -52, देवघर - 343, गोड्डा - 46, साहेबगंज - 131, पश्चिमी सिंहभूम - 322, सरायकेला खरसावां - 305, झारखंड पुलिस ट्रेनिंग सेंटर - 10, रेल धनबाद - 244, जंगल वार फेयर स्कूल - 14, कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर - 52 और रेल जमशेदपुर - 254

 

Web Title : JHARKHAND POLICE CONSTABLE RECRUITMENT APPLICATION PROCESS BEGINS, LINK ACTIVE

Post Tags: