झारखंड सरकार की बढ़ गई टेंशन! कांग्रेस के 12 नाराज विधायक जा रहे दिल्ली; आलाकमान से क्यों मुलाकात

झारखंड के चंपाई सोरेन सरकार की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. कैबिनेट विस्तार के बाद गठबंधन में फूट पड़ती दिख रही है. कांग्रेस के 12 विधायकों के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के एक विधायक ने भी खुलकर नाराजगी जाहिर की है. ऐसे में अब कांग्रेस के सभी नाराज विधायक दिल्ली जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, उनकी आज शाम 5 बजे की फ्लाइट से दिल्ली जाने की तैयारी है. वहां वे कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे.


दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात
दरअसल, शुक्रवार को झारखंड में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. कांग्रेस के चार विधायकों को चंपाई कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है. नाराज विधायकों का कहना है कि नए चेहरों को अब मौका दिया जाए. गठबंधन वाली सरकार के फैसले से नाखुश ये विधायक दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे.


विधायकों की शाम 5 बजे की फ्लाइट से दिल्ली जाने की तैयारी है. यह भी बताया जा रहा है कि ये सभी विधायक जयपुर में कैंप भी कर सकते हैं. साथ ही 23 फरवरी से होने वाले झारखंड विधानसभा के बजट सत्र से ये दूरी भी बना सकते हैं.  
Web Title : JHARKHAND GOVERNMENTS TENSION INCREASED! 12 ANGRY CONGRESS MLAS GOING TO DELHI; WHY MEET THE HIGH COMMAND

Post Tags: