झारखंड में पत्रकारों के लिए 5 लाख का बीमा, इस तारीख तक कर लें आवेदन

झारखंड : झारखंड में सरकार की ओर से पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा योजना-2021 के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना और ग्रुप मेडिक्लेम की सुविधा मिलेगी. पत्रकार 25 जनवरी तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बीमाधारकों को 5 लाख तक का व्यक्तिगत दुर्घटना एवं 5 लाख तक के ग्रुप मेडिक्लेम की सुविधा मिलेगी. वार्षिक प्रीमियम की केवल 20 फीसदी राशि का वहन ही पत्रकारों को वहन करना होगा.  

झारखंड राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत इस योजना का लाभ लेने के लिए पत्रकारों से आवेदन मांगे गए हैं.  

इच्छुक मीडियाकर्मी इस प्रक्रिया से आवेदन कर सकते हैं

1. इच्छुक पत्रकार विभागीय वेबसाईट www. prdjharkhand. in में दिये गये Link Jharkhand state Journalist Health Insurance Scheme पर Click कर आवेदन कर सकते है.  

2. आवेदन के साथ विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध QR Code के माध्यम से वार्षिक प्रीमियम के माध्यम से राशि का 20% (3049/- तीन हजार उनचास) पत्रकार / मीडिया कर्मी को स्वयं जमा करना होगा.

3. शेष वार्षिक प्रीमियम की राशि का 80% सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा भुगतान किया जायेगा.

4. किसी भी परिस्थिति में नगद, चेक एवं बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से प्रीमियम की राशि स्वीकार नहीं की जायेगी.

5. उक्त योजना हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 25. 01. 2023 तक निर्धारित है. निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विभाग के द्वारा विचार नहीं किया जायेगा.

6. इस संबंध में निदेशक, जनसम्पर्क निदेशालय, झारखण्ड, रांची का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा.  

7. बीमा योजना संबंधी शर्तों एवं प्रावधानों की जानकारी विभागीय वेबसाईट www. prdjharkhand. in से प्राप्त की जा सकती है


Web Title : JHARKHAND JOURNALISTS TO APPLY FOR RS 5 LAKH INSURANCE SCHEME

Post Tags: