झारखंड- मलेरिया की रोकथाम के लिए रांची समेत राज्य के दस जिलों को स्वास्थ्य विभाग ने राशि आवंटित किया

झारखंड- मलेरिया की रोकथाम के लिए रांची समेत राज्य के दस जिलों को स्वास्थ्य विभाग ने राशि आवंटित किया

रांची, संवाददाता. मलेरिया की रोकथाम के लिए रांची समेत राज्य के दस जिलों को स्वास्थ्य विभाग ने राशि आवंटित किए हैं. बता दें कि राज्य स्कीम के अंतर्गत राष्ट्रीय मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के अधीन गली, मोहल्लों में डीडीटी छिड़काव मजदूरी के मद में स्वास्थ्य विभाग 2 करोड़ 61 लाख 24,480 रुपये खर्च करेगी. जबकि डीडीटी छिड़काव के लिए परिवहन पर 8,55,000 खर्च किए जाएंगे. यानि कि मलेरिया नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग कुल 2 करोड़ 69 लाख 79 हजार 480 रुपए खर्च करेगी. इसके लिए विभाग के द्वारा राशि का आवंटन किया गया है. जिसके तहत रांची जिला को 24,53,700 रुपये आवांटित किए गए हैं. बरसात के मौसम में मच्छर जनित बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. इस मौसम में जलजमाव के कारण डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टाइफाइड जैसे संक्रामक रोग बढ़ने लगते हैं.

बैंक अकाउंट के माध्यम से किया जाएगा मजदूरी का भुगतान

इस राशि की निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी जिले के सिविल सर्जन और जिला मलेरिया पदाधिकारी होंगे. विभाग की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि अवैध मजदूरी और अवैध परिवहन का भुगतान नहीं किया जाएगा. यदि ऐसा होता है तो सारी जवाबदेही उपरोक्त दोनों अधिकारियों की होगी. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि मजदूरी का भुगतान हर हाल में बैंक एकाउंट के माध्यम से किया जाए.

राज्य के इन 10 जिलों को इतने रुपये किए गए आवंटित

पूर्वी सिंहभूम: 21,00480

गुमला: 13,44480

खूंटी: 15,05040

लातेहार: 70,84080

लोहरदगा: 3,51,120

रांची: 24,53,400

सरायकेला: 26,58,960

सिमडेगा: 10,38,360

पश्चिमी सिंहभूम: 74,35,200

गढ़वा: 10,08360

Web Title : JHARKHAND: HEALTH DEPARTMENT ALLOCATES FUNDS TO 10 DISTRICTS OF THE STATE, INCLUDING RANCHI, FOR PREVENTION OF MALARIA

Post Tags: