पारसनाथ-गिरिडीह भाया मधुबन रेलपथ का शिलान्यास कल

भारतीय रेल प्रशासन ने गिरिडीह वासियों और जैन तीर्थ यात्रियों की वर्षों से चली आ रहीं मांग को पूरा करने की दिशा में पहल शुरू कर दी है. इसी कड़ी में 4 मार्च 2019 को पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर पारसनाथ-गिरिडीह भाया मधुबन रेल लाइन निर्माण हेतु शिलान्यास कार्यक्रम आहूत किया है.

जिसमे गिरिडीह के सांसद रविंद्र कुमार पाण्डेय, गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी और डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो मुख्य रुप से उपस्थित रहेंगे. उक्त जानकारी पूर्व-मध्य रेल के मण्डल रेल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्र ने दी है.

पारसनाथ-गिरिडीह भाया मधुबन रेल पथ में दो हाल्ट, दो स्टेशन और एक जंक्शन प्रस्तावित है. यह रेल पथ गिरिडीह-कोडरमा रेल पथ जिसमें बीते 25 फरवरी से परिचालन शुरू हुई है. पर स्थित सलैया स्टेशन में जुड़ कर न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगी.

Web Title : LAID THE FOUNDATION STONE OF PARNASNATH GIRIDIH TRAIN TOMORROW

Post Tags: