लॉकडाउन: 13 मई तक फिर लॉक झारखंड, नई गाइडलाईन में 3 बजे के बाद पैदल चलने पर भी रोक

रांची. झारखंड अब 13 मई सुबह छह बजे तक लाॅक रहेगा. इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. सभी आदेश पूर्ववत ही रहेंगे. जरूरी दुकानें, प्रतिष्ठान और कार्यालय दो बजे तक ही खुलेंगे. इससे पहले बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन ने शहर का जायजा लिया और लॉकडाउन की स्थिति को देखा.

सुबह 6 से दाेपहर 2 बजे तक ये खुले रहेंगे

फल-सब्जी की फुटपाथ की दुकानें, खाद्यान्न, दुग्ध उत्पाद, पशु आहार, रेस्टाेरेंट, मिठाई की दुकानें.

शराब की दुकानें, वाहन मरम्मत की दुकानें, वेटरनरी की दुकानें और ईकाॅमर्स.

जनवितरण प्रणाली की दुकाने, किराना दुकानें (हाेम डिलीवरी जारी रहेगी).

मनरेगा सहित सभी निर्माण कार्य और इससे जुड़ी दुकानें.

केंद्र सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यालय 50% उपस्थिति के साथ दाेपहर दाे बजे तक खुलेंगे.

बैंक, एटीएम, वाणिज्य, इंश्याेरेंस और सेबी के कार्यालय.

कृषि कार्य जारी रहेंगे. इससे जुड़े दुकान-कार्यालय खुलेंगे.

ये कार्यालय अब 5 बजे शाम तक खुले रहेंगे

स्वास्थ्य, गृह एवं आपदा, पेयजल एवं स्वच्छता, ऊर्जा, पुलिस मुख्यालय, फायर सर्विस से जुड़े सभी कार्यालय, उपायुक्त, नगर निगम और नगर निकाय, बीडीओ-सीओ, सीडीपीओ व पंचायत कार्यालय 50% उपस्थिति के साथ शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे.

Web Title : LOCKDOWN: JHARKHAND AGAIN LOCKED TILL MAY 13, NEW GUIDELINES ALSO BAN WALKING AFTER 3 PM

Post Tags: