बीएन्डके जीएम बने एम. के. पंजाबी

बेरमो : अमलगमेटेड कोनार खासमहल, फेज टू, कारो परियोजना सहित कई स्थानों का जिम्मेवारी परियोजना पदाधिकारी एम. के. पंजाबी को मिला था जिसके साथ ही पंजाबी अपने कामो का बेहत ढंग से निभाया.  

बतातें चलें कि पंजाबी पहले ढोरी क्षेत्र में पदस्थापित थे जिसके बाद बोकारो एन्ड करगली क्षेत्र के बोकारो कोलियरी के साथ साथ कोनार खासमहल का कामण्ड सम्भाला औऱ अपने कामो के प्रति हमेशा कड़ी मेहनत से सीसीएल कंपनी को बढ़त करवाया और कंपनी हित मे हमेसा काम किया जिसका कंपनी ने भी आज तोहफा के रूप में बीएन्डके का जीएम  बना दिया. पक्का इरादा नेक विचार रखने वाले कभी पीछे नही हटते इसका मिसाल एम. के. पंजाबी ने कर दिखाया है. इनके कार्यों के दौरान कितने चुटभय्या नेता व जोलटंगवा ने भय दिखाना चाहा पर कभी इन्होंने ऐसे लोगों से भयवित नही हुए और आगे बढ़ते रहे.



Web Title : M.K. PUNJABI BECAME GM OF B.ANDK.