मोबाइल गेम की लत छुड़ाने से डिप्रेशन में था छात्र, खेतों के बीच कुएं से मिली लाश

झारखंड :  ऑनलाइन गेम पबजी की लत ने एक और छात्र की जान ले ली. मामला गिरिडीह का है. जिले के सरिया के रहने वाले रौनक कुमार को मोबाइल पर गेम  खेलने की लत लगई थी. कहा जाता है कि परिजनों ने उसकी ये लत छुड़वा दी थी लेकिन इस वजह से वो डिप्रेशन में चला गया था.   उसकी लाश गांव में खेतों के बीच बने कुएं से बरामद हुई. मिली जानकारी के मुताबिक परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया. इस घटना ने एक बार फिर मोबाइल गेम की लत से संबंधित चिंता को उजागर किया है.  

कोरोना काल में रौनक कुमार नामक छात्र को एंड्रायड मोबाइल की लत लग गयी थी. वह मोबाइल पर फ्री फायर व पबजी गेम खेलने का आदि हो गया था. छात्र को जब घरवालों ने मोबाइल की लत छुड़ा दी तो वह पिछले छह माह से डिप्रेशन में चला गया था, स्कूल जाना भी छोड़ दिया था.   रौनक का शव चंद्रमारनी के जंगल के बीचों-बीच खेत में बने एक कुएं से बरामद हुआ है. अंदेशा है कि डिप्रेशन में रहने के कारण रौनक ने कुएं में कूदकर जान दे दी है. रौनक चन्द्रमारनी निवासी रंजीत कुमार का पुत्र है. वह मां- बाप की इकलौती संतान था. सरिया के ही एक प्राइवेट स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ता था.


Web Title : STUDENT WAS IN DEPRESSION AFTER GETTING RID OF MOBILE GAME ADDICTION, BODY FOUND IN WELL BETWEEN FIELDS

Post Tags: