योजना का लाभ लेने 24 घंटे के अंदर जमा करें मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना का आवेदन

देवघर: प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर जितेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी तथा पंचायत स्तरीय सभी पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक के साथ की गयी. इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि सभी ग्राम रोजगार सेवक को निर्देशित किया गया है कि मनरेगा से संबंधित योजना को ससमय लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करना सुनिश्चित करें. साथ ही सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना को ससमय शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना का आवेदन पत्र भरकर 24 घंटे के अंदर जमा करना सुनिश्चित करें. साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन का सत्यापित सूची जमा करने का निर्देश भी दिया गया. आकस्मिक खाद्यान्न योजना से ग्रामीण क्षेत्र में भुखमरी की स्थिति वाले ग्रामीणों को अनाज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया गया. बीपीओ मनरेगा को शत प्रतिशत मनरेगा मजदूरों का आधार नंबर प्रविष्ट करने का निर्देश दिया गया एवं वृक्षारोपण का प्रस्ताव स्वीकृति करने का निर्देश सभी ग्राम रोजगार सेवक को दिया गया. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019 -20 तक के लंबित योजनाओं को अभिलंब पूर्ण करने को कहा गया है. साथ ही रिजेक्ट ट्रांजेक्शन को सही कर प्रोसेस करने का निर्देश सभी ग्राम रोजगार सेवक को दिया गया. इस अवसर पर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी गणेश लाल बरनवाल, सुनील कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशांक शेखर, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण राउत, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशीष रंजन, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुशील शेखर, पंचायत सचिव संगीता मिश्रा, मुकेश पांडे, राजहंस पांडे, कन्हाई दास, वासुदेव यादव, दिलीप यादव, विजय पांडे, रतन सिंह, सुधांशु शेखर सिंह, सहित सभी रोजगार सेवक उपस्थित थे.

Web Title : SUBMIT THE APPLICATION OF MUKHYAMANTRI TIRTHDARSHAN YOJANA WITHIN 24 HOURS TO TAKE ADVANTAGE OF THE SCHEME.

Post Tags: