मिठाई दुकान वालों ने कांग्रेस और महागठबंधन वालों से मिठाई का ऑर्डर लेना किया बंद : चौकीदार राज मिश्रा

रांची: झारखंड के लिए तमाम एजेंसियों के मिले-जुले एग्जिट पोल सामने आए हैं. आज तक ने जहां कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा, राष्‍ट्रीय जनता दल का सूपड़ा साफ होने का अनुमान लगाया है. वहीं एबीपी न्‍यूज, न्‍यूज 24, सीएनएक्‍स आदि सर्वे एजेंसियों ने यहां एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर के आसार बताए हैं.  

लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल सामने आने के बाद बहस-मुबाहिसे और विश्‍लेषण से सोशल मीडिया भी अछूता नहीं है. उत्‍साही सोशल माडिया यूजर्स का जोश देखते बन रहा है. चाहे फेसबुक हो या ट्विटर. यहां यूजर्स मीम्स और जोक्स के जरिए अपनी खासी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं. एक्जिट पोल के बाद सोशल माडिया पर सबसे ज्यादा ´आएगा तो मोदी ही´ हैशटैग छाया रहा. लोग कांग्रेस पर करारे तंज कसने से भी बाज नहीं आ रहे.  

चौकीदार राज मिश्रा नाम के ट्विटर यूजर ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए लिखा, ´एग्जिट पोल देखने के बाद मिठाई दुकान वालों ने कांग्रेस और महागठबंधन वालों से मिठाई का ऑर्डर लेना बंद कर दिया, कहा- पहले पूरा पेमेंट करिए´. यूजर ने चुटकी ली कि जानकारी मिल रही है कि मिठाई दुकानों पर एडवांस वापस करने को लेकर कांग्रेस और महागठबंधन के लोग दुकानदारों से भिड़ रहे हैं.


Web Title : THE SWEETS SHOP WAS SHUT DOWN BY THE CONGRESS AND THE GRAND ALLIANCE TO TAKE A SWEET ORDER: CHOWKIDAR RAJ MISHRA