विद्यालयों की मान्यता को लेकर सीबीएसई के नए नियम जारी

गोरखपुर : सीबीएसई की मान्यता लेते समय अब फर्जीवाड़ा नहीं चलेगा.  

विद्यालयों की मान्यता को लेकर सीबीएसई ने नए नियम जारी किए हैं, जिसके अनुसार मान्यता अब राज्य सरकार के हाथों में होगी. सीबीएसई की टीम केवल पढ़ाई-लिखाई के स्तर को ही जांचेगी. विद्यालय की आधारभूत संरचना से जुड़े सभी मानकों की जांच जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी, इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक भी शामिल होंगे.

सीबीएसई को इस बात की कई शिकायतें मिली थीं कि मान्यता लेने के लिए जमीन के प्रपत्र सहित अन्य मानकों में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. सीबीएसई जमीन के प्रपत्रों आदि की जांच नहीं कर पाती थी.  

जिले में राजस्व का सबसे बड़ा अधिकारी होने के कारण जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी को जांच दी गई है. जिला विद्यालय निरीक्षक जिला स्तर पर शिक्षा विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी होता है, इसलिए तकनीकी पक्षों की जांच का जिम्मा राज्य सरकार को दे दिया गया. अब फर्जीवाड़े पर लगाम लग सकेगी.


Web Title : GORAKHPUR CITY RECOGNITION OF CBSE SCHOOLS IN THE HANDS OF STATE GOVERNMENT