यास तूफान के मद्देनजर बंगाल, ओडिशा में खास तैयारी, एनडीआरएफ की 65 टीमें तैनात

कोलकाता : बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर से आने वाले साइक्लोन यास के मद्देनजर की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिए कैबिनेट राजीव गौबा ने राष्ट्रपति आपदा प्रबंधन समिति की बैठक की. बैठक में मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि 26 मई को शाम में तूफान यास बंगाल और उत्तरी उड़ीसा के तटीय इलाकों से टकराएगा.

तेज बारिश और बवंडर के साथ उस वक्त इस तूफान की स्पीड 155 से 165 किमी/घंटे होगी. इसको लेकर बंगाल, ओडिसा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के मुख्यसचिव ने बताया कि समुंद्र के तटीय इलाकों को खाली कराने की कोशिश जारी है. प्रभावित इलाकों के लोगों को खाने-पीने के सामान का इंतजाम किया जा रहा.

एनडीआरएफ की 65 टीम की तैनाती हो चुकी है और अतिरिक्त 20 टीमें स्टैंड बाई मोड में रखी गई हैं. सेना, नौ सेना और कोस्ट गार्ड के जहाज और एयरक्राफ्ट भी तैनात कर दिए गए हैं.

Web Title : SPECIAL PREPARATIONS, NDRF TEAMS DEPLOYED IN BENGAL, ODISHA IN WAKE OF YAS STORM

Post Tags: