सोलोमन द्वीप पर मंगलवार को भूकंप के झटके, तीव्रता रिक्टर पैमाने पर सात मापी गई

सोलोमन द्वीप पर मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि द्वीप के दक्षिण-पूर्व मलांगो में भूकंप आया. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर सात मापी गई. भूकंप के झटके सुबी साज बजकर 33 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप की गहराई जमीन की 13. 6 किलोमीटर गहराई में था.   

इससे पहले सोमवार को एक शक्तिशाली भूकंप ने इंडोनेशिया के जावा के मुख्य द्वीप को दहला दिया है, जिसमें अब तक 162 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं. बचाव दल भूकंप के झटकों की श्रृंखला के बीच मलबे के नीचे फंसे बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं.

5. 6 तीव्रता के भूकंप का केंद्र राजधानी जकार्ता से लगभग 75 किमी (45 मील) दक्षिण-पूर्व में पहाड़ी पश्चिम जावा में सियांजुर शहर के पास था. इस क्षेत्र में 25 लाख से अधिक लोग रहते हैं. सियांजुर के प्रशासन के प्रमुख हरमन सुहरमन ने बताया था कि कम से कम 700 लोगों का इलाज चल रहा है. ज्यादातर को इमारतों में फंसने के कारण फ्रैक्चर हुआ है.   

क्यों आता है भूकंप

धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी होती हैं. इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट. क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं. ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है जिसे टैकटोनिक प्लेट्स कहते हैं. ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर  कंपन करती रहती हैं और जब इस प्लेट में बहुत ज्यादा कंपन हो जाती हैं, तो भूकंप महसूस होता है.

जानिए भूकंप के केंद्र और तीव्रता का क्या मतलब है?

भूकंप का केंद्र वह स्थान होता है जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से धरती हिलने लगती है. इस स्थान पर या इसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप का असर ज्यादा होता है. अगर रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है.

Web Title : EARTHQUAKE HITS SOLOMON ISLANDS ON TUESDAY, MAGNITUDE 7 ON RICHTER SCALE

Post Tags: