पाकिस्तान में इनदिनों एक लीटर आटा 100 रुपये पहुंच गया, जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे, यह दावा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया

पाकिस्तान में इनदिनों एक लीटर आटा 100 रुपये पहुंच गया, जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे, यह दावा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया

पाकिस्तान में इनदिनों एक लीटर आटा 100 रुपये पहुंच गया है. जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे है, यह दावा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया है. उनके इस बयान पर इमरान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलर्स के निशाने पर ये आटे की कीमत किलोग्राम की जगह लीटर पर बताने वाले बयान पर आए हैं. महंगाई पर वो पाकिस्तान की सतारूढ़ पार्टी पर सवाल उठा रहे थे.

सत्ता से बेदखल होने के बाद इमरान खान मौजूदा सरकार पर सवाल उठाते रहते है. भले ही वो मुद्दा देश में बढ़ती महंगाई  हो या फिर बढ़ता कर्ज, बेबाकी के साथ मौजूदा सरकार को घेरते रहते है.   शहबाज सरकार को महंगाई के मुद्दे पर इमरान ने भाषण देते हुए कहा कि, पाकिस्तान की आवाम को सबसे ज्यादा तकलीफ देश में बढ़ती महंगाई से हो रही है. उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार में देश में एक लीटर आटे की कीमत 50 रुपये थी. आज कराची में आटा 100 रुपये लीटर चला गया है. महंगाई पर भाषण देते हुए इमरान ने कहा कि, देश को कलह और अराजकता से बचाना चाहते हैं, तो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की तुरंत घोषणा करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मुझे दूसरा डर यह है कि जब तक पाकिस्तान में राजनीतिक स्थिरता नहीं आती, तब तक कोई आर्थिक स्थिरता नहीं हो सकती

पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने 2018 में पाकिस्तान के नए  प्रधानमंत्री के तौर पर सत्ता की कमान संभाली थी. लेकिन दूसरी पार्टी की तरह इनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकी. इसी साल पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने 23वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. नेशनल असेंबली में शहबाज के पक्ष में 174 वोट पड़े थे, जबकि उन्हें 172 वोटों की जरूरत थी. इमरान खान महंगाई पर अपने भाषण के जरिए शहबाज शरीफ सरकार को घेर रहे थे.  


Web Title : FORMER PAKISTAN PRIME MINISTER IMRAN KHAN HAS CLAIMED THAT A LITRE OF FLOUR HAS REACHED RS 100 PER LITRE OF FLOUR IN PAKISTAN THESE DAYS.

Post Tags: