जर्मनी की सड़क बनी चॉकलेट की नदी, थम गई गाड़ियां

 जर्मनी : चॉकलेट की नदियां बहते आपने कभी नहीं देखी होगी लेकिन, जर्मनी में चॉकलेट की नदियां बह रही है.

दरअसल इसे एक दुर्घटना ही कहा जा सकता है. जर्मनी में एक चॉकलेट फैक्ट्री में सुबह 8 बजे के करीब लिक्विड चॉकलेट लीक होकर बाहर आ गया औऱ सड़कों पर बहने लगा. फैक्ट्री के अंदर रखा चॉकलेट टैंक जरुरत से ज्यादा भर गया था और वह ओवरफ्लो हो गया था इसका नतीजा ये निकला कि वह फैक्ट्री से बाहर आकर सड़कों पर बहने लगा और एक बड़े इलाके में फैल गया.

लगभग टन की मात्रा में वह लिक्विड चॉकलेट सड़क पर आ गया जो कुछ ही देर में जमकर ठोस हो गया. लोग सड़क पर ये नजारा देख हैरान थे. हालांकि दूसरी तरफ म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन डिपार्टमेंट इस चीज से काफी परेशान हो गया, क्योंकि इसके कारण इलाके की पूरी यातायात व्यवस्था खराब हो गई थी.

दिसंबर की सर्द सुबह के समय में सुबह-सुबह सड़क पर ये नजारा ऐसे प्रतीत करा रहा था जैसे सड़क पर कोई मैजिकल कार्पेट बिछी हो.

Web Title : GERMANYS ROAD BUNNY RIVER OF CHOCOLATE, SUBSIDED CARTS