पाकिस्तान का मजाक बना रहे हैं सत्ताधारी मसखरे...´, सरकार पर जमकर बरसे इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के चेयरमेन और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की पीएमएल (एन) सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा पाकिस्तान सरकार अपनी  हरकतों से विदेशों में पाकिस्तान का मजाक बना रही है. इमरान खान ने अपने ट्वीट में लिखा कि ´यह खतरनाक सत्ताधारी मसखरे, ये नहीं समझ रहे हैं कि वह पाकिस्तान की छवि को विदेशों में खराब कर रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ देशद्रोह के आरोप लगाकर और एफआईआर कराकर, वह विदेश में पाकिस्तान की छवि का मजाक बना रहे हैं. ´

सरकार नहीं मान रही सुप्रीम कोर्ट का फैसला

इमरान खान ने चेताया कि पाकिस्तान की सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार नहीं कर रही है, इससे विदेशी निवेशकों में गलत संदेश जाएगा. इमरान ने ट्वीट किया कि ´विदेशी निवेशकों में संदेश गया है कि सरकार ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नहीं मान रही है. निवेशकों को चाहिए होता है कि कॉन्ट्रैक्ट की सुरक्षा हो और यह तभी संभव है, जब न्यायपालिका में विश्वास होगा. लेकिन जब सरकार ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नहीं मान रही है तो वह विदेशी निवेशकों को क्या भरोसा देंगे?´

इमरान खान ने आरोप लगाया कि लंदन प्लान के तहत चुनाव से पहले उनकी पार्टी को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. उनके खिलाफ देशद्रोह समेत 144 मामले दर्ज हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी निशाना बनाया जा रहा है.  

प्रांतीय चुनाव को लेकर जारी है हंगामा

बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में असेंबली चुनाव होने हैं. यह चुनाव 30 अप्रैल और 15 मई को होने थे लेकिन पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने सुरक्षा कारणों और संसाधनों की कमी का हवाला देते हुए चुनाव टाल दिए. पाकिस्तान की सत्ताधारी सरकार भी चुनाव आयोग के फैसले का समर्थन कर रही है. वहीं इमरान खान के नेतृत्व वाली विपक्ष इसका विरोध कर रहा है और जल्द असेंबली चुनाव कराने की मांग कर रहा है. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव टालने पर नाराजगी जाहिर की और तय समय पर ही चुनाव कराने के आदेश दिया. इस पर पाकिस्तान सरकार ने नेशनल असेंबली में एक प्रस्ताव पास कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया.

Web Title : IMRAN KHAN SLAMS PAKISTAN GOVERNMENT FOR MAKING FUN OF PAKISTAN

Post Tags: