पाक में वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ के बाहर आत्मघाती बम धमाका, 31 लोगों की मौत करीब 40 अन्य घायल

पाकिस्तान  : पाकिस्तान के क्वेटा (बलूचिस्तान) में वोटिंग के दौरान एक पोलिंग बूथ के बाहर पुलिस वैन को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती बम धमाके में कम-से-कम 31 लोगों की मौत हो गई है और करीब 40 अन्य घायल हुए हैं.

आतंकी संगठन आई. एस. ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. वहीं, सभी राष्ट्रीय पार्टियों ने इस हमले की निंदा की है.

Web Title : SUICIDE BOMB EXPLOSION OUTSIDE POLLING BOOTH DURING VOTING IN PAK, 31 PEOPLE DEATH CLOSE TO 40 OTHERS INJURED